देहरादून: उत्तराखंड की सियासत में इन दिनों अवैध खनन का मुद्दा छाया हुआ है. विकासनगर से बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर पुलिस पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले सूबे के पूर्व सीएम और हरिद्वार से बीजेपी सांसद भी लोकसभा में अवैध खनन का मुद्दा उठा चुके हैं. यही कारण है कि अब कांग्रेस को फिर से बीजेपी सरकार को अवैध खनन पर घेरने का मौका मिल गया है. इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी को जमकर लपेटा.
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की किस तरह की इमेज बन रही है, उससे बीजेपी के विधायक अभी से चिंतित होने लगे हैं. आज राज्य का आम व्यक्ति भी खनन की बात करने लगा है. प्रदेश में कोई भी ऐसी नदी नहीं बची है, जिसमे पोकलैंड और जेसीबी न दिखाई दे रही हो. अब तो चाय की दुकानों पर भी प्रदेश में बेरोकटोक चल रहे अवैध खनन की बात होने लगी है.
करन माहरा ने कहा सरकार ने अपने चहेते व्यक्ति को खनन रवन्ने देने से लेकर सभी अधिकार दे दिए हैं. प्रदेश के हालात खराब हैं. राज्य की भाजपा सरकार ने नदियों से एक दो कट्टे रेत लेकर अपने आशियाना ठीक करने वालों के हक हकूकों तक को भी छीन लिया है.
भाजपा के ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत दो बार अवैध खनन के मुद्दे को संसद में उठा चुके हैं, लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं हुआ, बल्कि दिल्ली के नेताओं ने यहां आकर मुख्यमंत्री की पीठ थपथपा दी. अब बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने अपने इलाके में अवैध खनन की ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी है. कांग्रेस भी एक साल पहले विकासनगर में अवैध खनन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर चुकी है, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
–करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड कांग्रेस-
करन माहरा के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी अवैध खनन के मामले पर सरकार को घेरा. साथ ही उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के उस बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें भट्ट ये कह रहे हैं कि अगर कहीं खनन चोरी होती है, तो उसे रोक कर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने क्या गलत किया? महेंद्र भट्ट ने बीजेपी के सभी विधायकों से अपील की है कि अगर कहीं पर खनन चोरी होती है, तो ऐसे मामलों को रोकने के लिए प्रयास करें.
महेंद्र भट्ट के इस बयान पर हरीश रावत ने कहा कि वो समझ नहीं पा रहे हैं कि ये बीजेपी के नाटक हैं या फिर वास्तव में दर्द है. एक विधायक एक घंटे रुककर खनन रुकवाने की बात करते और अधिकारी से कहते हैं कि कहां हो? इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने धड़ल्ले से खनन हो रहा है. फिर सत्ता पक्ष यानी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि उनके सभी विधायक यही आदर्श स्थापित करेंगे और अवैध खनन को रुकवाएंगे, क्योंकि विपक्ष नहीं रुकवा पा रहा है.
हरीश रावत ने महेंद्र भट्ट के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ आवाज ही तो उठा सकता है, कानून अपने हाथ में थोड़े ही लेगा. कांग्रेस तो लगातार कह रही है कि भाजपा लूट और छूट की सरकार है.
उत्तराखंड में अवैध खनन का मुद्दा संसद में उठता है, लेकिन सत्ता चुप हो जाती है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान के बाद अब तो अवैध खनन के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र को अपने ही विधायकों से कहना पड़ रहा है कि जगह-जगह अवैध खनन रुकवायें. ये सत्ता के मुंह पर एक तमाचा है.
–हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री-