देहरादून: सीएम धामी अक्सर पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाते नजर आते हैं. यही कारण है कि वे प्रदेश में जहां भी दौरे पर जाते हैं वहां वे हमेशा ही मॉर्निग वॉक करते दिखते हैं. मॉर्निग वॉक के साथ सीएम धामी स्थानीय लोगों से मुलाकात भी करते हैं. ऐसे में वे फिट इंडिा मूवमेंट के साथ ही एक जनप्रतिनिधि होने की जिम्मेदारी पूरी करते हैं. आज सीएम धामी ने पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की.
इन तस्वीरें में सीएम धामी बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आये. सीएम धामी ने एक्स पर लिखा–
व्यस्त दिनचर्या के बीच आज बेटे के साथ क्रिकेट खेला. अनुशासित लाइफस्टाइल और नियमित व्यायाम ही स्वस्थ जीवन का आधार है. हमें नई पीढ़ी को किसी न किसी खेल में रुचि रखने और नियमित रूप से खेलने के प्रति उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए.
सीएम धामी की क्रिकेट खेलने की ये तस्वीरें देहरादून स्थित शासकीय आवास की है. उसी के लॉन में सीएम धामी अपने बेटे के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. ये आवास अपनी बनावट के लिए काफी फेमस है. देहरादून की वादियों में करोड़ों रुपए की लागत से पहाड़ी शैली में बना उत्तराखंड मुख्यमंत्री आवास अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.
इन तस्वीरों के जरिये सीएम धामी ने फिट इंडिया मूवमेंट को भी आगे बढ़ाने का काम किया. कुछ दिनों पहले सीएम धामी अपने अधिकारियों को भी इससे जुड़ी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये हैं.