चंपावत: जिले के टनकपुर स्थित मां पूर्णा पर्वतों में विध्यमान मां पूर्णागिरी धाम में हर वर्ष लगने वाले मां पूर्णागिरी मेले के शनिवार को आगाज हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत पूजा अर्चना कर पूर्णागिरी मेले का शुभारंभ किया. सीएम ने हर वर्ष तीन माह तक सरकारी अवधि तक चलने वाले उत्तर भारत के सुविख्यात मां पूर्णागिरी मेले को आगे वर्ष भर तक संचालित किए जाने की बात कही.
उत्तर भारत के सुविख्यात मां पूर्णागिरी मेले का शनिवार को शुभारंभ हो गया. सूबे के मुख्यमंत्री व चंपावत विधायक पुष्कर सिंह धामी ने पूर्णागिरी मेले का ठुलीगाड़ पहुंच विधिवत पूजा अर्चना कर व फीता काट शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मां पूर्णागिरी धाम को लाखों लोगों की आस्था का केंद्र बताया. साथ ही कुंभ मेले के बाद प्रदेश में सबसे अधिक दिनों तक चलने वाले मेले के रूप में मां पूर्णागिरी मेले की पहचान बताई.
इस वर्ष मां पूर्णागिरी मेला 15 मार्च से शुरू हो 15 जून तक 90 दिनों की अवधि तक चलेगा. उन्होंने कहा मेलार्थियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े इसको मेला प्रशासन व जिला प्रशासन सुनश्चित करें. इसके साथ ही मां पूर्णागिरी मेले को सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा. जिससे जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों गोलज्यू, बाबा गोरखनाथ,मां बाराही, रणकोची माता, ब्यानधूरा बाबा श्यामलताल,रीठा साहिब मायावती आश्रम,प्रमुख स्थलों के आसानी से दर्शन हो सकेंगे.
सीएम धामी ने मां पूर्णागिरी मेले को तीन माह की सरकारी अवधि में संचालित ना कर वर्ष भर संचालित किए जाने की बात कही. जिससे दूर दूर से आने वाले भक्त मां पूर्णागिरी के दर्शन को वर्ष भर चम्पावत जिले के टनकपुर पहुंच प्राप्त कर सकें. इसका प्रयास राज्य सरकार कर रही है.