नैनीताल: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आज रंगों का त्योहार होली हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. स्थानीय लोगों के साथ ही नैनीताल घूमने आए पर्यटक होली के रंग में रंगे नजर आए. स्थानीय लोग और सैलानी लोकगीतों और होली के गीतों पर जमकर थिरके.
सुबह से उड़ रहा अबीर-गुलाल
सरोवर नगरी नैनीताल समेत उत्तराखंड के तमाम पहाड़ी इलाकों में आज होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही सड़कों, बाजारों और चौकों पर रंगों की धूम मची हुई है. स्थानीय लोग और पर्यटक एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दे रहे हैं. नैनीताल में सुबह होते ही यहां के लोग अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ सड़कों पर निकले और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाने लगे.
सैलानी भी होली का उठा रहे लुत्फ
नैनी झील के किनारे, मॉल रोड और ठंडी सड़क पर पर्यटकों और स्थानीय लोग जमकर होली खेल रहे हैं. नगर के विभिन्न स्थानों पर ढोल-दमाऊ की थाप पर लोगों ने जमकर झूमते नजर आ रहे हैं. होली के पारंपरिक गीतों के साथ ही हिंदी होली गीतों पर होल्यार थिरक रहे हैं. बाजारों में रंग, पिचकारियों और मिठाइयों की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है.
पारंपरिक होली की धूम
नैनीताल के अलावा अल्मोड़ा, रानीखेत, भीमताल और मुक्तेश्वर जैसे पहाड़ी इलाकों में भी पारंपरिक होली का खास उत्साह देखने को मिला. कुमाऊं क्षेत्र की खास “खड़ी होली” और “बैठी होली” में लोगों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर नृत्य और गायन किया.
पर्यटकों के लिए यादगार होली
नैनीताल में इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं, जिन्होंने यहां की होली को खास बना दिया. कई विदेशी पर्यटक भी रंगों के त्योहार में डूबते नजर आए. विदेशी पर्यटकों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर होली खेली और उत्तराखंडी संस्कृति को करीब से महसूस किया. होली के मौके पर घर-घर में गुजिया, मालपुए, दही बड़े और अन्य पारंपरिक पकवानों की खुशबू बिखेर रहे हैं. लोगों ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर जाकर मिठाइयों का आनंद लिया और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
पुलिस-प्रशासन की सख्ती और सुरक्षा के इंतजाम
होली के मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. शहर के मुख्य चौकों, मॉल रोड और पर्यटन स्थलों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई. नैनीताल और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में भी सैलानी होली मनाने पहुंचे हैं.