February 5, 2025 6:26 PM

उत्तराखंड सचिवालय में अफसरों की जिम्मेदारियों में बदलाव, जानें किसे क्या दायित्व मिला

देहरादूनः उत्तराखंड सचिवालय में अपर सचिव स्तर पर कुछ बदलाव किए गए हैं. इसमें परिवहन से लेकर पंचायती राज और भाषा जैसे विभागों में बदलाव किया गया है. हालांकि शासन स्तर पर जिम्मेदारियां में फेरबदल को लेकर बड़ा होमवर्क चल रहा है. लेकिन अभी व्यवस्था के तौर पर कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ाई गई है.

उत्तराखंड सचिवालय में अधिकारियों के विभागों में कुछ बदलाव किए गए हैं. यह बदलाव अपर सचिव स्तर पर हुए हैं. इसमें सचिवालय सेवा से लेकर आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में भी बदलाव किया गया है. हालांकि, बदलाव को लेकर बड़ा होमवर्क नहीं हुआ था. ऐसे में शासन ने ट्रांसफर की छोटी सूची जारी की है.

आईएएस अफसर युगल किशोर पंत को महानिदेशक संस्कृति की जिम्मेदारी दी गई है. हाल ही में युगल किशोर सचिव स्तर पर पदोन्नति हुए थे. हालांकि उन्हें अभी महानिदेशक संस्कृति की जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले उन्हें सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति की जिम्मेदारी मिली थी.

उत्तराखंड शासन में अपर सचिव पद पर हुए तबादलों में आईएएस रीना जोशी को अपर सचिव परिवहन की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि पहले से उनके पास प्रबंध निदेशक परिवहन निगम की जिम्मेदारी है. यही नहीं, अपर सचिव कार्मिक के तौर पर भी उनके पास जिम्मेदारियां हैं. रेलवे सर्विस के नरेंद्र जोशी अब तक अपर सचिव परिवहन की जिम्मेदारी देख रहे थे. नरेंद्र जोशी की प्रतिनियुक्ति खत्म होने के बाद वह राज्य से रिलीव हो गए हैं, जिसके बाद यह पद खाली चल रहा था.

आईएएस अधिकारी उमेश नारायण पांडे की भी जिम्मेदारी बढ़ाई गई है. उमेश नारायण पांडे को मौजूदा जिम्मेदारियां के अलावा निदेशक उत्तराखंड सामाजिक अंकेक्षण जवाबदेही एवं पारदर्शिता अभिकरण की जिम्मेदारी दी गई है. फिलहाल उमेश नारायण पांडे अपर सचिव उद्योग की जिम्मेदारी देख रहे हैं.

तबादलों की सूची में हाल ही में पदोन्नत हुए पन्ना लाल शुक्ला का भी नाम है. पन्ना लाल शुक्ला को अपर सचिव पंचायती राज के अलावा भाषा और जनगणना विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. अपर सचिव के तौर पर इनकी पहली जिम्मेदारी है. उधर पन्ना लाल शुक्ला मार्च महीने में ही सेवानिवृत होने जा रहे हैं. इस लिहाज से इन्हें 2 महीने का भी अपर सचिव के तौर पर काम करने का मौका नहीं मिल पाएगा.

Related Posts