November 22, 2024 12:22 PM

Search
Close this search box.

चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों में जुटी धामी सरकार, सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक में दिए  ‘यात्रा प्राधिकरण’ का गठन, करने के निर्देश

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 का सकुशल संपन्न हो गया है, लेकिन अभी से ही धामी सरकार चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों में जुट गई है. सीएम धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश देने शुरू कर दिए हैं. इस साल की चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं के चलते सरकार की किरकिरी हुई थी. लिहाजा, ऐसे गलती या अव्यवस्था दोबारा न हो, इसके लिए सीएम धामी अभी से गंभीर नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि चारधाम यात्रा के संचालन के लिए ‘यात्रा प्राधिकरण’ गठित करने की बात कही जा रही है.

दरअसल, चारधाम यात्रा को प्रदेश की आर्थिकी का आधार मानते हुए सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर यात्रा प्राधिकरण का गठन कर अभी से ही आगामी यात्रा की तैयारियां शुरू करने को कहा है. आज अधिकारियों के साथ एक बैठक में सीएम धामी ने कहा कि यात्रा को बढ़ावा देने के साथ ही इसे व्यवस्थित करने के लिए यात्रा प्राधिकरण का गठन प्राथमिकता पर किया जाए. इसके लिए सभी हितधारकों की राय ली जाए.

पर्यटन विभाग की वेबसाइट बनाया जाएगा बेहतर

इसके साथ ही बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट को और बेहतर बनाया जाए. ताकि, यात्रा संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर ही मिल जाए. सीएम धामी ने आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

जिस तरह से इस साल यात्रा काल में बारिश और आपदा ने यात्रा को नुकसान पहुंचाया है, उसको देखते हुए सीएम धामी ने कई तरह के निर्देश दिए है. आपदा में क्षतिग्रस्त मुख्य मार्गों के साथ ही आंतरिक मार्गों को भी प्राथमिकता पर ठीक करने को कहा गया है. ताकि, यात्रा सीजन में लोगों को कोई परेशानी न हो.

राष्ट्रीय खेल का आयोजन अहम

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के लिए अलग-अलग सचिवों को दायित्व दिए जाने के साथ ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हर हफ्ते बैठक करने के निर्देश दिए हैं. ताकि, राष्ट्रीय खेल की तैयारियों को पुख्ता किया जा सके. सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के लिए अहम है, इसलिए सभी तैयारियां समय रहते पूरा कर लिया जाए.

Related Posts