November 7, 2024 11:07 AM

Search
Close this search box.

CM धामी ने किच्छा पहुंचकर किया निर्माणाधीन एम्स का स्थलीय निरीक्षण, नागरिक अभिनंदन समारोह में क्षेत्रीय लोगों ने किया धामी का धन्यवाद

रुद्रपुर: किच्छा में स्मार्ट सिटी, इंडस्ट्री कॉरिडोर और इंटर कॉलेज देने के लिए नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने बुकें भेंट कर उनका आभार जताया। चुघ ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की विकास परक नीतियों के चलते ही समूचे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किच्छा में स्मार्ट सिटी, एम्स , बस स्टैंड, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का मुद्दा उन्होंने केंद्र सरकार के समक्ष रखा था और केंद्र सरकार की ओर से यह प्रस्ताव पास कर दिया गया। उन्होंने सीएम धामी के इन कार्यों के स्वीकृत करने पर उनका आभार जताया।

किच्छा एम्स सैटेलाइट निर्माण स्थल का निरक्षण व नागरिक अभिवादन कार्यक्रम के लिये किच्छा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीपेड पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया। इस दौरान विधायक अरोरा ने मुख्यमंत्री धामी से विकास कार्यों पर चर्चा की। विधायक ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि ऋषिकेश एम्स की तर्ज पर किच्छा में एक एम्स सैटेलाइट केंद्र के निर्माण से रुद्रपुर के लोगों को भी इलाज में लाभ मिलेगा। मरीजों को इलाज के लिए दूर दराज के क्षेत्र में भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में भी एमबीबीएस कक्षाएं व मेडिकल कॉलेज प्रारंभ होने से रुद्रपुर व इसके आस पास के क्षेत्रों के नागरिकों को लाभ मिलेगा।

Related Posts