देहरादून : चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में यात्राकाल के दौरान उमडऩे वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए धामों की धारण क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अपने आवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिए कि चारधाम में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किए जाएं।
धामी ने कहा की यात्रियों की हर प्रकार की सुविधा के साथ ही धारण क्षमता और यात्रा मार्गों पर विभिन्न व्यवस्था समेत सभी पहलुओं को ध्यान में रख अभी से तैयारियां की जाएं। यात्रा प्रबंधन के लिए हितधारकों से सुझाव लेना बेहतर रहेगा। सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए डिजिटल तकनीकी का बेहतर उपयोग करने के साथ ही यात्रा पंजीकरण की व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए अभी से पूरी कार्ययोजना बनाकर कार्य करना होगा।