देहरादून: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेशन है. भारत की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के बदले के रूप में वाटर स्ट्राइक की गई. जिसके बाद बीती देर रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया. जिसमें पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को खत्म किया गया. भारत कड़े एक्शन के साथ एहतियात भी बरत रहा है. इसी कड़ी में देशभर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए बड़े फैसले लिये जा रहे हैं. भारत पाक युद्द की आशंका को देखते हुए आज सीएम धामी ने भी देहरादून में हाईलेवल मीटिंग की.
सीएम धामी की इस हाई लेवल मीटिंग में कई बड़े विषयों पर चर्चा की गई. इसमें चारधाम यात्रा, बड़े डैम्स की सुरक्षा, राष्ट्रीय संस्थान आदि को लेकर बात की गई. इस बैठक में धामी ने अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की परिस्थितियों को देखते हुए चारधाम यात्रा पर खास ध्यान को कहा. साथ ही उत्तराखंड में स्थित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और बांधों और ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतेजाम करने करने पर भी जोर दिया. सीएम धामी ने पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये हैं.
इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है. जिसमें देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. चारधाम यात्रा में बहुत ही भीड़भाड़ होती है. ऐसे में सीएम धामी ने अधिकारियों को चारधाम यात्रा सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिये हैं.
बता दें उत्तराखंड में कई छोटे बड़े डैम हैं. टिहरी डैम इनमें से एक है. टिहरी बांध भारत का सबसे ऊंचा बांध है. यहां से देश के कई राज्यों को बिजली सप्लाई होती है. ऐसे में इसकी सुरक्षा को लेकर निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही दूसरे डैम्स की सुरक्षा पर भी ध्यान देने को कहा गया है.