February 22, 2025 12:54 AM

उत्तराखंड में धामी सरकार ने खोला बजट का ‘पिटारा’, विभागों को हाथ खोलकर मिला फंड, सिलसिलेवार जानिये ब्यौरा

देहरादून: आज पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया. जिसके तहत वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1,01,175.33 करोड़ (1 लाख 1 हजार 175 करोड़) का बजट पेश किया. अगर विभागवार बजट के ब्यौरे पर नजर दौड़ाएं तो सबसे ज्यादा बजट शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण के लिए 6,417 करोड़ 48 लाख 6 हजार रुपए दिया गया है.

NAMO को समर्पित है बजट

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस बजट को समावेशी विकास, सतत आर्थिकी और समरसता का प्रतीक बताया है. साथ ही कहा कि यह बजट सिद्धि का प्रमाण है. यह बजट NAMO को समर्पित है. जिसके तहत N से नवाचार, A से आत्मनिर्भर, M से महान विरासत और O से ओजस्वी है. जो नवाचार, आत्मनिर्भर, महान विरासत को समर्पित है.

विभागवार बजट का ब्यौरा-

  • राजस्व एवं सामान्य प्रशासन के लिए 710 करोड़ 96 लाख 6 हजार रुपए का बजट
  • पुलिस एवं जेल के लिए 20 करोड़ 23 लाख 85 हजार रुपए का बजट
  • शिक्षा खेल एवं युवा कल्याण के लिए 6,417 करोड़ 48 लाख 6 हजार रुपए का बजट
  • चिकित्सा एवं परिवार कल्याण के लिए 1,954 करोड़ 65 लाख 38 हजार का बजट
  • सूचना विभाग के लिए 450 करोड़ रुपए का बजट
  • कल्याण योजनाओं के लिए 1,459 करोड़ 19 लाख 41 हजार रुपए का बजट
  • कृषि एवं अनुसंधान के लिए 248 करोड़ 24 लाख 59 हजार रुपए का बजट
  • ऊर्जा के लिए 158 करोड़ 70 हजार रुपए का बजट
  • पर्यटन के लिए 236 करोड़ 68 लाख 2 हजार रुपए का बजट

उत्तराखंड के विकास में सप्तऋषि के रूप में काम करेंगे 7 प्रमुख क्षेत्र

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि यह बजट समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास को सुनिश्चित करेगा. कृषि, उद्योग, ऊर्जा, अवसंरचना, संयोजकता, पर्यटन और आयुष को आधार बनाकर राज्य के समग्र विकास के लिए ठोस योजनाएं तैयार की गई हैं. ये 7 प्रमुख क्षेत्र उत्तराखंड के विकास के सप्तऋषि के रूप में कार्य करेंगे. साथ ही राज्य को आत्मनिर्भर, समृद्ध और सशक्त बनाएंगे.

Related Posts