January 22, 2025 8:30 PM

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के प्रचार का शोर थमने के बाद दिल्ली में डटे भाजपा के स्टारप्रचारक धामी, वज़ीरपुर विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार पूनम शर्मा के लिये किया रोड शो

दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव का प्रचार  भले ही मंगलवार को थम  गया हो लेकिन प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामीअब दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुट गए हैं । आपको बता दें मुख्यमंत्री धामी का नाम बीजेपी  हाईकमान ने दिल्ली के स्टार प्रचारकों में लिस्ट में शामिल किया था. दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज  वजीरपुर में भाजपा प्रत्याशी पूनम शर्मा के लिए रोड शो किया और जनता से बीजेपी के पक्ष में पूनम को वोट देने की अपील की.

बता दें सीएम धामी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार की जिम्मेदारी दी गई. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी वह राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार कर चुके हैं. सीएम धामी की प्रचार शैली और लोगों से जुड़ने की क्षमता के कारण उनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है. भाजपा का मानना है कि सीएम धामी के प्रचार से दिल्ली में पार्टी को सकरात्मक असर मिलेगा. इसके साथ ही उत्तराखंड के प्रवासियों में भाजपा के पक्ष में माहौल बनेगा.

Related Posts