रुद्रपुर: प्रदेश में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा. जिसकी मेजबानी के लिए प्रदेश पूरी तरह तैयार है. रुद्रपुर का मनोज सरकार स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए सजने लगा है. प्रशासन की ओर से ग्रीन थीम पर पेंटिंग उकेरी जा रही है. जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति और होने वाले गेम को पेंटिंग के माध्यम से उकेरा जा रहा है. ताकि पेंटिंग के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश मेहमानों को दिया जा सके.
38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी के लिए प्रदेश के स्टेडियम लगभग तैयार हो चुके हैं. जनपद उधम सिंह नगर भी पांच खेलों की मेजबानी कर रहा है. 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक होने वाले गेम्स प्रदेश के कई स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे हैं. खेल में प्रतिभाग करने आ रहे खिलाड़ियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से वॉल पेंटिंग कराई जा रही है. वॉल पेंटिंग के माध्यम से दीवारों पर उत्तराखंड की संस्कृति की झलक खिलाड़ियों को देखने को मिलेगी. इतना ही नहीं जनपद में होने वाले पांच गेम्स को भी दीवारों में पेंटिंग के माध्यम से उकेरा जा रहा है.
पेंटिंग के माध्यम से लोगों को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश भी दिया जा रहा है. जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि वॉल पेंटिंग से जहां शहर सुन्दर दिखाई देगा वहीं खेल प्रेमियों को पेंटिंग आकर्षित करेगी. जिलाधिकारी ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेल की थीम ग्रीन गेम पर आधारित हैं. जनपद में होने वाले गेम को दीवारों में उकेरा जा रहा है. साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति की झलक पेंटिंग के माध्यम से खिलाड़ियों के सामने आएगी.