November 21, 2024 11:56 AM

Search
Close this search box.

उत्तराखंड: हनी ट्रैप में फंसा सरकारी टीचर, महिला ने घर पर बुलाकर कर उतार दिये कपड़े, और  3.50 लाख रुपए भी ठगे

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में शिक्षक ने हनी ट्रैप के जाल में फंसकर 3.50 लाख रुपए गंवा दिए. आरोपी अब पीड़ित शिक्षक से और रुपयों की मांग कर रही है. रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने शिक्षक का वीडियो वायरल करने की धमकी दी है. पीड़ित शिक्षक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वो सरकारी टीचर है और उसकी किराने की दुकान भी है. 28 अगस्त 2024 को एक महिला घबराई हुई उसकी दुकान पर पहुंची थी. महिला ने टीचर से पानी मांगा तो उन्होंने पानी दे दिया. जाते समय महिला अपना मोबाइल नंबर टीचर को दे गई थी और कहा था कि जब रुद्रपुर आओ तो मिलकर जाना.

टीचर को घर पर ले जाकर किया कांड

पीड़ित ने अपनी तहरीर में बताया कि 31 अगस्त को वह अपने शिक्षक मित्र से मिलने के लिए रुद्रपुर आया हुआ था. इस दौरान उसने महिला के मोबाइल नंबर पर भी कॉल कर दिया. महिला ने बताया कि वह इंद्रा चौक पर है. आप वहां पर आ जाओ. इसके बाद टीचर इंद्रा चौक पहुंचा तो महिला ने घर पर चाय पी कर जाने को कहा. शिक्षक भी उसकी बातों में आ गया और चाय पीने महिला के घर चला गया.

आरोप है कि शिक्षक, महिला के घर जाकर बैठा ही था कि महिला ने अपने कपड़े उतार दिए और चाकू की नोक पर शिक्षक के कपड़े भी उतरवा दिए. इसी दौरान वहां दो और व्यक्ति आए, उन्होंने भी पीड़ित शिक्षक के साथ मारपीट की. इसमें से एक व्यक्ति ने अपना नाम विवेक कुमार बाठला उर्फ विक्की बाठला बताया और उसने खुद को हाईकोर्ट का वकील भी बताया. जबकि दूसरे व्यक्ति ने खुद को बिलासपुर क्षेत्र का ग्राम प्रधान बताया.

शिक्षक के एटीएम से निकाले 80 हजार रुपए

वहीं तीसरे व्यक्ति ने खुद को एंटी ह्यूमन पुलिस बताया. जिसके बाद तीनों ने मिल कर उसे बंधक बनाते हुए उसका मोबाइल एटीम कार्ड लूट लिए. इसके बाद उसके साथ मारपीट कर उसे गाबा चौक एटीएम में ले जाकर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक एटीएम कार्ड से 31 अगस्त 2024 को कुल मिलाकर 70 हजार रुपए निकाले. इसके बाद स्टेट बैंक एटीएम कार्ड से भी दस हजार रुपए निकाले.

इसके अलावा आरोपियों ने उससे एक लाख रुपए की और मांग की. जब पीड़ित ने और पैसे देने से मना किया तो उन्होंने टीचर के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की है. साथ ही पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उसने अपने रिश्तेदार से एक लाख रुपये खाते में मंगाया और वहां पैसे उन लोगों एक शख्स किच्छा रोड रुद्रपुर के खाते में ट्रांसफर कराए दिए.

इसके बाद भी आरोपी शिक्षक से पैसों की डिमांड करते रहे. आरोपियों ने बाद में एक लाख रुपए एक महिला के खाते में ट्रांसफर करवाए. पीड़ित ने बताया कि आरोपी अभी भी पैसों की डिमांड कर रहे हैं. न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं.

Related Posts