September 10, 2024 7:28 AM

Search
Close this search box.

PM मोदी ने अपनी बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता को रिन्यू किया, सभी कार्यकर्ताओं से की ये अपील

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने बीजेपी में अपनी प्राथमिक सदस्यता को रिन्यू किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। पीएम मोदी ने कहा, ‘बीजेपी एक कार्यकर्ता केंद्रित पार्टी है, जो इंडिया फर्स्ट के आदर्श वाक्य के साथ काम करती है! मैंने पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्यता को नवीनीकृत किया और सभी कार्यकर्ताओं से भी ऐसा करने का आग्रह किया। मैं बीजेपीसदस्यता2024 आंदोलन के दौरान सभी क्षेत्रों के लोगों को बीजेपी में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। आप 8800002024 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं या NaMo ऐप के जरिए भी जुड़ सकते हैं। आइये मिलकर एक विकसित भारत का निर्माण करें।’\

गौरतलब है कि BJP ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का सदस्य बनने के लिए आपको बस एक मिस्ड कॉल करना होगा। इस सदस्यता अभियान को पीएम नरेन्द्र मोदी ने लॉन्च किया था। बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सदस्यता अभियान की शुरुआत में मिस्ड कॉल के जरिए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। बीजेपी ने जम्मू कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र छोड़कर पूरे देश में इस सदस्यता अभियान की शुरुआत की है।

मिस्ड कॉल के जरिए लें मेंबरशिप

अगर, आप भी बीजेपी की सदस्यता लेना चाहते हैं तो आपको अपने फोन से मोबाइल नंबर 8800002024 पर मिस्ड कॉल करना होगा। मिस्ड कॉल करने के बाद आपके फोन पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें मेंबरशिप नंबर दर्ज होगा।

ऐसे डाउनलोड करें अपना पर्सनलाइज्ड कार्ड

  • अपना पर्सनलाइज्ड मेंबरशिप कार्ड जेनरेट करने के लिए मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक ओपन होने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपके पास एक OTP यानी वन टाइम पासवर्ड मैसेज में प्राप्त होगा।
  • OTP दर्ज करने के बाद आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी, जिसमें नाम, जन्म-तिथि, उम्र, लिंग आदि शामिल हैं।
  • आप मेंबरशिप कार्ड के लिए प्रोफाइल फोटो अपलोड करें और दी गई जानकारी भरें।
  • फिर अपना पता, विधानसभा क्षेत्र, राज्य आदि की जानकारी दर्ज करें।
  • सारी डिटेल्स दर्ज करने के बाद आपका मेंबरशिप कार्ड डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा।
  • कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप उसे शेयर भी कर सकते हैं।
Related Posts