May 19, 2024 5:29 AM

Search
Close this search box.

राहुल गांधी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने साधा निशाना, बोले- जो कहता था डरो मत, वो खुद डर गया, सुनें बयान : Video

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रायबरेली और अमेठी सीट पर अपने उम्मीदवारों के नामों की पुष्टि कर दी है। रायबरेली से कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं अमेठी लोकसभा सीट से पार्टी ने केएल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। राहुल गांधी शुक्रवार को ही अपना नामांकन भरने वाले हैं। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे। बता दें कि राहुल गांधी की नामांकन रैली में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, रेवंत रेड्डी, अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज नेता भाग लेने के लिए रायबरेली पहुंच चुके हैं।

राहुल गांधी पर क्या बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम

राहुल गांधी के अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा होने के साथ ही भाजपा ने राहुल गांधी पर चौतरफा हमला करना शुरू कर दिया है। इस बीच पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ना चाहिए था। अमेठी से भागने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पूरे देश में ये संदेश जाएगा कि जो आदमी रोज पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देता था। रोज अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और देश की जनता से कहता था कि डरो मत, वो खुद डर गया। मुझे लगता है कि ये कांग्रेस का दुर्भाग्य है।

Related Posts