October 22, 2024 11:26 PM

Search
Close this search box.

फाइजर के कोरोना टीके में मिला कैंसर वाला वायरस डीएनए ? हेल्थ कनाडा की रिपोर्ट में खुलासा !

न्यूज़ डेस्क: हेल्थ कनाडा की एक रिपोर्ट के मुताबिक फार्मा कंपनी फाइजर के कोरोना टीके में कैंसर पैदा करने वाले सिमियन वायरस 40 (एसवी40) डीएनए सीक्वेंस मिला है। हालांकि, फाइजर ने इस डीएनए के बारे में पहले कोई खुलासा नहीं किया था। रिपोर्ट में पुष्टि के बाद वैज्ञानिकों के बीच बहस भी शुरू हो गई है। कुछ का कहना है कि इस डीएनए में कैंसर पैदा करने की क्षमता है तो कुछ अन्य का मानना है कि इससे कोई खतरा नहीं है।


जैविक रूप से हो कार्यात्मक डीएनए अनुक्रम की पहचान 

स्थानीय मीडिया को लिखे ई मेल में हेल्थ कनाडा ने कहा, हम प्रायोजकों से अपेक्षा करते हैं कि वे जानकारी दाखिल करते वक्त प्लास्मिड (जैसे कि एसवी40 एन्हांसर) के भीतर किसी भी जैविक रूप से कार्यात्मक डीएनए अनुक्रम की पहचान करें।

हालांकि, प्रारंभिक फाइलिंग के समय फाइजर प्लास्मिड का पूरा डीएनए सीक्वेंस प्रदान किया गया था, प्रायोजक ने विशेष रूप से एसवी40 सीक्वेंस की पहचान नहीं की थी। नियामक ने कहा, वैज्ञानिकों केविन मैककर्नन और डॉ. फिलिप जे. बखॉल्ट्स ने सार्वजनिक रूप से इस साल की शुरुआत में टीकों में एसवी40 एन्हांसर की उपस्थिति का मुद्दा उठाया था।

By अमर उजाला via Dailyhunt 

Related Posts