April 25, 2024 7:04 PM

Search
Close this search box.

चलती ट्रेन के साथ 50 मीटर तक घिसटता रहा यात्री, टीटीई न देता ध्यान तो चली जाती जान, CCTV में कैद हुई पूरी घटना, देखें

अमरोहा: जाको राखे साइयां मार सके न कोय कहावत यूपी के अमरोहा में घटी घटना पर सटीक बैठ रही है। रविवार सुबह अमरोहा स्टेशन पर रोंगहटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई। यहां एक यात्री चलती ट्रेन के साथ करीब 50 मीटर तक घिसटता चला गया। ड्यूटी पर तैनात टीटीई की नजर जब उस यात्री पर पड़ी तो वह दौड़ पड़ा और यात्री की खींचकर जान बचा ली। हादसे के बाद यात्री बुरी तरह से घायल हो गया। घायल यात्री को नगर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी का फुटेज भी अब वायरल हो रहा है।

नौगावां सादात निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद असलम पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस से रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अमरोहा शहर के स्टेशन पर पहुंचे थे। स्टेशन पर उतरकर घर जाने की रवानगी के बीच अचानक याद आया कि उनका मोबाइल फोन ट्रेन में ही छूट गया है। बुजुर्ग वापिस स्टेशन की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच ट्रेन रफ्तार पकड़ने लगी। बुजुर्ग ने चलती ट्रेन के दरवाजे का हत्था तो पकड़ लिया, लेकिन हड़बड़ाहट में पैर फिसलने से हत्था पकड़े हुए करीब 50 मीटर तक प्लेटफार्म पर घिसटते रहे। इसी बीच टीटीई कैलाश चंद्र की यात्री पर नजर पड़ गई। टीईटी ने हिम्मत दिखाते हुए रन-थ्रू ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच घिसटते यात्री को खींच लिया। यह पूरा वाकया स्टेशन पर लगे सीसीटवी में कैद हो गया। अब फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Related Posts