December 9, 2025 1:53 AM

VIDEO: यहाँ आसमान से ‘बम’ की तरह बरसे ओले, 2 लोगों की मौत, वीडियो में देखें कुदरत का रौद्र रूप…

न्यूज़ डेस्क: कहते हैं कि सबसे बड़ी ताकत कुदरत के पास होती है. प्रकृति अगर अपने रौद्र रूप में आए तो इंसानों का भी बस इस पर नहीं चलता है. ऐसा ही एक वीडियो इटली से सामने आया है. पिछले दिनों इटली में भयानक तरीके से ओलावृष्टि (Hailstorm Video) हुई. ओले इतने बड़े थे की ये जिस वस्तु पर भी गिरते उसे क्षतिग्रस्त कर दे रहे थे.

एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पिछली रात और सुबह उत्तरी इटली में बहुत हिंसक तूफ़ान आया, जहाँ हवा और पत्थरों के झोंकों से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. गेरेनज़ानो (मिलान से 24 किमी) से आने वाली तस्वीरें डरावनी हैं.

Related Posts