देहरादून। एक अक्टूबर से डाक विभाग की सस्ती रजिस्ट्री से पार्सल भेजने की सुविधा से ग्राहक वंचित हो जाएंगे। अभी तक ग्राहकों को रजिस्ट्री एवं स्पीड से पार्सल भेजने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन व्यवस्था लागू होने के बाद स्पीड पोस्ट से ही पार्सल भेजे जाएंगे। 20 ग्राम के पार्सल को रजिस्ट्री से भेजने पर 22 रुपये की धनराशि का भुगतान करना होता है। जबकि स्पीड पोस्ट से पार्सल का खर्चा दूरी के हिसाब से वहन करना पड़ता है।
दरअसल, डाक विभाग के प्रशासनिक कामकाज में बदलाव के बाद रजिस्ट्री से पार्सल भेजने की सुविधा को स्पीड पोस्ट में बदला जाएगा। हालांकि विभागीय कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। लेकिन कहीं न कहीं ग्राहकों को मायूस होना पड़ेगा। वजह है कि सस्ती रजिस्ट्री से पार्सल भेजने के बाद व्यक्ति तक पार्सल पहुंचाने की जिम्मेदारी कर्मचारी की तय हो जाती थी।
20 ग्राम के रजिस्ट्री से पार्सल भेजने में 22 रुपये धनराशि का करना होता भुगतान
इसके अलावा देश के किसी भी राज्य में पार्सल भेजने पर सस्ता खर्चा वहन करना पड़ता है। जबकि स्पीड पोस्ट में दूरी के हिसाब से धनराशि का भुगतान करना होता है। यानि की 20 ग्राम के पार्सल दिल्ली भेजने में 41 रुपये धनराशि का भुगतान करना होता है। यदि साउथ के राज्यों में स्पीड पोस्ट से पार्सल भेजते हैं। तो धनराशि अधिक देनी होती।
निदेशक डाक एवं सेवाएं अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया विभाग के प्रशासनिक कार्यों में बदलाव के बाद रजिस्ट्री से पार्सल भेजने की सुविधा समाप्त की जा रही है। विभाग के फैसले के निर्धारित तिथि के बाद स्पीड पोस्ट से ही पोर्सल भेजे जाएंगे। बताया रजिस्ट्री में हालांकि खर्चा कम आता है। लेकिन स्पीड पोस्ट से पार्सल भेजने में दूरी के हिसाब से धनराशि का भुगतान करना होता है।