August 30, 2025 3:15 AM

मौ0 आमिल अंसारी (गुड्डू) को भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) ने नियुक्त किया नजीबाबाद ब्लॉक प्रभारी

नजीबाबाद: भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) ने मौ0 आमिल अंसारी (गुड्डू) को नजीबाबाद ब्लॉक प्रभारी के पद पर मनोनीत किया है।इस दौरान संगठन के अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह धन्कड़ ने आमिल को नियुक्ति पत्र देते हुए आशा की है कि आमिल अपने क्षेत्र के किसान भाइयों की समस्या के लिए संघर्षरत रहते हुये उनकी समस्याओं के समाधान हेतु निरन्तर प्रयास करेंगे और भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) की लोकप्रियता को किसानों में बनाये रखेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश प्रधान के सपनों को साकार करने हेतू प्रयत्नशील रहेंगे।

आपको बता दें कि मौहल्ला सन्तोमलन निवासी मौ0 आमिल शुरू से समाज की सेवा करते आये हैं । और आमिल ने भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) ज्वाइन करके अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है । मौ0 आमिल ने बताया कि भविष्य में वो किसानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों को शासन प्रशासन तक पहुंचाकर समाधान की कोशिश करेंगे। आमिल के बड़े भाई उत्तराखंड में एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल में राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं।

Related Posts