November 3, 2025 5:27 AM

धूमधाम से मनाया गया इगास पर्व, सीएम धामी ने खेला भैलो, सीएम आवास में पर्व मनाने पहुंचे तमाम दिग्गज

देहरादून: लोकपर्व इगास व बग्वाल की प्रदेश भर में धूम रही. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री आवास में इगास पर्व को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां देवभूमि की संस्कृति और विरासत देखने को मिली. मुख्यमंत्री आवास में इगास पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और अन्य बीजेपी नेताओं ने भैलो भी खेला.  दीपावली त्यौहार के 11वें दिन इगास पर्व मनाया जाता है. इगास पर उत्तराखंड के लोक पर्वों में से एक है, जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति का समागम देखने को मिलता है. इगास पर्व मनाने का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति से रूबरू करना है. ऐसे में मुख्यमंत्री आवास में संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित इगास पर्व में गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी संस्कृति का समागम देखने को मिला. इसी दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी भी पारंपरिक नृत्य करते हुए दिखाई दिए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को इगास पर्व/बूढ़ी दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दी है. साथ ही सीएम धामी ने कहा कि हमारी लोक संस्कृति और परम्परा देवभूमि की पहचान है. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की लोक संस्कृति एवं लोक परंपरा उस राज्य की आत्मा होती है. इसमें इगास का पर्व भी शामिल है.

Related Posts