December 8, 2025 7:30 PM

होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस : CM धामी ने ली रैतिक परेड, किया होमगार्ड्स का भोजन भत्ता बढ़ाने का ऐलान

देहरादून: उत्तराखंड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्ड मुख्यालय में रैतिक परेड का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैतिक परेड का निरीक्षण किया. कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की स्मारिका 2025 और विभागीय कैलेंडर 2026 का विमोचन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने होमगार्ड स्वयंसेवकों के लिए तीन बड़ी घोषणाएं भी की. जिसमें होमगार्ड को वर्दी भत्ता देने, भोजन भत्ता और प्रशिक्षण भत्ता बढ़ाने की घोषणा शामिल है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी सौगात: हर साल 6 दिसंबर को होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस को मनाया जाता है, ताकि जवानों को मोटिवेट किया जा सके. लेकिन इस साल सीएम धामी के बिजी शेड्यूल के चलते आज यानी 8 दिसंबर को रैतिक परेड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा का अद्वितीय उदाहरण अगर कहीं स्पष्ट देखने को मिलता है तो वह जवानों के बीच आकर देखने को मिलता है.

होमगार्ड संगठन की तारीफ: होमगार्ड संगठन राज्य में सामाजिक सुरक्षा और व्यवस्था नियंत्रण के लिए बेहतर रूप से काम करती है. साथ ही हर स्थिति-परिस्थिति में अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए तत्पर रहते हैं. सीएम धामी ने कहा कि होमगार्ड्स जवान कानून-व्यवस्था को बनाए रखने, यातायात नियंत्रित करने, चारधाम यात्रा, कुम्भ मेला एवं कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजनों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

वर्दी, भोजन और प्रशिक्षण भत्ते का किया ऐलान: प्राकृतिक आपदाओं के समय भी जरूरत पड़ने पर होमगार्ड्स जवान हमेशा तैयार रहते हैं. सीएम ने कहा कि हमारे इन जवानों के हौसले और समर्पण को सम्मान देते हुए राज्य सरकार ने उनके कल्याण और संगठन के उत्थान के लिए तमाम काम किए हैं, साथ ही तमाम निर्णय भी लिए हैं. ऐसे में राज्य सरकार सभी होमगार्ड जवानों के कल्याण के लिए पूरी तरह से संकल्पित है. इस संकल्प को आगे बढ़ते हुए होमगार्ड जवानों के लिए कुछ घोषणा की गई है.

मुख्यालय से दी जाती थी वर्दी: कमांडेंट जनरल होमगार्ड डॉ. पीवीके प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महत्वपूर्ण घोषणा की है, जिसके बाद होमगार्ड जवानों को अब वर्दी भत्ता दिया जाएगा. जबकि अभी तक प्रदेश में होमगार्ड जवानों को मुख्यालय से वर्दी दी जाती थी. जिसके चलते कई बार जवानों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. क्योंकि, हजारों की संख्या में होमगार्ड जवान हैं, उनके लिए पहले कपड़ा खरीदना होता है, फिर उसकी सिलाई करानी होती है.

अभी धनराशि निर्धारित नहीं: ऐसे में कई बार फिटिंग की दिक्कतें भी सामने आती हैं. यही वजह है कि एक-दो राज्यों को छोड़कर के पूरे देश भर में होमगार्ड जवानों को वर्दी भत्ता दिया जाता है. ऐसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड जवानों को वर्दी भत्ता दिए जाने की घोषणा की है. हालांकि, जवानों को वर्दी भत्ते के एवज में कितनी धनराशि दी जाएगी ये बाद में निर्धारित की जाएगी.

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर सीएम धामी की बड़ी घोषणाएं

  • होमगार्ड स्वयंसेवकों को वर्दी भत्ता दिया जाएगा
  • राज्य में अंतर जनपदीय ड्यूटी में तैनात होने वाले होमगार्ड स्वयंसेवकों को मिलने वाले भोजन भत्ते को 100 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए किया जाएगा
  • नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयंसेवकों को मिलने वाले प्रशिक्षण भत्ते को 50 रुपए से बढ़कर 140 रुपए प्रतिदिन किया जाएगा
Related Posts