नजीबाबाद: भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह जी के आदेश अनुसार तीसरे दिन भी नजीबाबाद के कई इलाकों में पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया । अभियान के तहत डॉ साईम अंसारी के नेतृत्व में पोस्टकार्ड अभियान में सरकार से विभिन्न मांगे की गईं जिसमे प्रमुख मांगें हैं कि -गंगा एक्सप्रेसवे बिजनौर से होकर निकलना चाहिए ताकि बिजनौर के लोगों को इसका लाभ मिले, नजीबाबाद सहकारी चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाई जानी चाहिये ताकि किसान ज़्यादा से ज़्यादा फसल उगाकर कृषि के ज़रिए अच्छा जीवन यापन कर सकें और तीसरी मांग भाकियू (राजनैतिक) के ज़रिए डॉक्टर साइम ने नगीना में कृषि अनुसंधान केंद्र यानी कृषि विश्वविद्यालय की रखी है ताकि जिले के किसानों की फसलें उन्नत हो सकें और किसानों को कृषि में वैज्ञानिक लाभ मिल सके।

भाकियू (राजनैतिक) द्वारा चलाये गए अभियान में डॉ साईम अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष कुलबीर सिंह,अब्दुल रहमान, अमन , जीशान अहमद, मुबस्सिर, सचिन, गोविंद, नवीन राजपूत, अजमल, अंसार भाई आदि मौजूद रहे।






