October 24, 2025 8:32 PM

मौसम की दुश्वारियों के बीच रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु पहुंचे चारधाम, अब शीतकालीन यात्रा से भी बढ़ी उम्मीदें

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओ की भारी संख्या ने आगामी शीतकालीन यात्रा के लिए भी प्रदेशवासियों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. यह तब है जब इस बार मानसून सीजन में मौसम की भारी दुश्वारियां देखने को मिली. बावजूद इसके चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 47 लाख पार कर गया.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा हर साल एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है. इस बार मानसून के दौरान मौसम की बेरुखी और लगातार बरसात ने आंकड़ों में भारी गिरावट की तरफ इशारा किया था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. यात्रा में अब तक 47 लाख से अधिक श्रद्धालु चारोंधामों के दर्शन कर चुके हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि जब तक बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे, तब तक यह संख्या 48 लाख के आंकड़े तक पहुंच जाएगी.

इस बीच गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट भी जल्द बंद होने वाले हैं. हालांकि बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने में अभी कुछ समय शेष है, जिससे उम्मीद है कि श्रद्धालुओं की आमद का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा.

मुख्य सचिव ने भी अधिकारियों को किया निर्देशित: चारधाम यात्रा के समापन से पहले ही राज्य सरकार अब शीतकालीन यात्रा की तैयारी में जुट गई है. मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने बुधवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और शीतकालीन व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.

शीतकालीन यात्रा को लेकर सरकार गंभीर: उधर रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शीतकालीन यात्रा को लेकर बेहद गंभीर हैं. उन्होंने बताया कि यात्रा को सफल और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन को पहले से ही तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी चारधाम यात्रा की सफलता पर संतोष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रतिकूल मौसम और प्राकृतिक चुनौतियों के बावजूद इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन उत्तराखंड सरकार की बेहतर व्यवस्था और प्रशासनिक समन्वय का परिणाम है.

इस बार यात्रा मार्गों पर सुरक्षा, स्वास्थ्य और यातायात प्रबंधन को लेकर व्यापक तैयारी की गई थी, जिससे यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सकी. अब सरकार की कोशिश है कि शीतकालीन यात्रा को भी उसी भव्यता और सुव्यवस्था के साथ संपन्न कराया जाए, ताकि उत्तराखंड की धार्मिक पर्यटन पहचान और मजबूत हो सके. हालांकि शीतकालीन यात्रा को लेकर सरकार के सामने एक अलग तरह की चुनौती होगी, जिसके लिए सरकार को प्रयास भी कुछ अलग और बेहतर करने होंगे.

आंकड़ों के रूप में देखें तो चारधाम यात्रा के साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा को भी जोड़ दें तो राज्य में 49 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. उधर हेमकुंड साहिब के इस आंकड़े को चारधाम यात्रा से हटा भी दे तो प्रदेश में चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 46 लाख से ज्यादा है.

गंगोत्री में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 7.5 लाख से ज्यादा रहा है. इसी तरह यमुनोत्री में भी आंकड़ा करीब 6.5 लाख पहुंचा है. केदारनाथ धाम में 17.5 लाख तो बद्रीनाथ धाम में करीब 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

Related Posts

उत्तराखंड मे 5 नवंबर को होगा दूसरा प्रवासी सम्मेलन, 600 से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन देहरादून: 9 नवंबर 2025 को उत्तराखंड स्थापना दिवस के 25 साल पूरे हो रहे हैं और इस मौके पर उत्तराखंड की धामी सरकार कई तरह के आयोजन करवा रही है. सरकार ने यह ऐलान किया है 1 तारीख से लेकर 9 नवंबर तक राज्य में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे इसी कड़ी में साल 2024 की तरह ही साल 2025 में भी प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. 5 नवंबर को दून विश्वविद्यालय में होने वाले इस आयोजन में 600 से अधिक प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं. भारत के अलग अलग राज्य और दुनिया के अलग-अलग कोनों में रहने वाले उत्तराखंड के लोग एक बार फिर से राजधानी देहरादून में जुटेंगे. राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार दो सत्रों में यह सम्मेलन आयोजित होगा. अलग-अलग राज्य ओर देश से आने वाले लोग उत्तराखंड की 25 सालों की यात्रा को लेकर अपने-अपने अनुभव और नजरिए से बातचीत करेंगे. इसके साथ ही राज्य सरकार को यह प्रवासी सुझाव भी देंगे ताकि राज्य को और भी ज्यादा खुशहाल और आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए. पहले सत्र में पर्यावरण को लेकर चर्चा होगी, जबकि दूसरे सत्र में राज्य में शिक्षा महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी इसमें अलग-अलग विभागों के अधिकारी तो मौजूद रहेंगे ही साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोग भी प्रवासी भारतीयों के साथ संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से जारी किये गए बयान में कहा गया है कि प्रवासियों को एक मंच पर लाने और उन्हें अपनी मातृभूमि से सक्रियता से जोड़ने तथा राज्य के विकास में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. पिछले आयोजन के हमारे अनुभव बेहद उत्साहित करने वाले रहे हैं. मैं उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित हो रहे इस सम्मेलन के लिए प्रवासी उत्तराखंडियों को सादर आमंत्रित करता हूं. प्रवासी उत्तराखंडियों के सुझाव उत्तराखंड के विकास का रोड मैप तैयार करने में अहम भूमिका निभाएंगे. इस साल उत्तराखंड स्थापना दिवस को धामी सरकार रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रही है. वहीं उत्तराखंड सरकार राज्य स्थापना दिवस से पहले तीन और चार नवंबर को विशेष सत्र आहूत करने जा रही है. विशेष सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष मिलकर राज्य के विकास पर चर्चा करेंगे, साथ ही सुझाव देकर भविष्य के रोडमैप पर मंथन किया जाएगा. ताकि उत्तराखंड को देश के उत्कृष्ट राज्यों में अपना स्थान हासिल कर सके.