देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत की चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। देहरादून के कनक चौक पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके अदम्य साहस और नेतृत्व को याद किया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत की चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। देहरादून के कनक चौक स्थित पार्क में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जनरल रावत की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने जनरल रावत के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उन्हें उत्तराखंड और पूरे देश का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि जनरल रावत का जीवन अनुशासन, देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की एक ऐसी मिसाल है, जो सदैव स्मरणीय रहेगी।
युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जनरल रावत का अदम्य साहस और नेतृत्व क्षमता आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति उनका सर्वोच्च समर्पण हर देशवासी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों, पूर्व सैनिकों और आम नागरिकों के साथ दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
सैनिकों के सम्मान के प्रति प्रतिबद्धता
श्रद्धांजलि सभा के दौरान सीएम धामी ने एक बार फिर दोहराया कि राज्य सरकार शहीदों और सैनिकों के सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उत्तराखंड को सैन्य भूमि बताते हुए उन्होंने कहा कि वीरों का सम्मान राज्य की परंपरा और प्राथमिकता दोनों है।







