देहरादून : बिहारी महासभा द्वारा बसंत पंचमी के मौके पर 180 सी राजपुर रोड स्थित शिव बाल योगी महाराज के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहारी । बता दें कि मूर्ति पूजा के लिए महासभा ने हरिद्वार से मां सरस्वकी की मूर्ति वनवाई। सुबह 10:30 बजे मूर्ति पूजन एवं सरस्वती वंदना एवं आरती की गई। मूर्ति पूजन के बाद स्थानीय भक्तों को भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया ।इसके बाद दोपहर में हजारों भक्तों के साथ भंडारे का आयोजन किया गया शाम 6 बजे से भव्य सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया।
बिहारी महासभा के सचिव चंदन कुमार झा ने बताया कि बसंत पंचमी हर वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इसे नागपंचमी भी कहते हैं बसंत ऋतु में पेड़ों में नई नई कोपले निकलनी शुरू हो जाती है नाना प्रकार के मनमोहक फूलों से धरती प्राकृतिक रूप से सज जाती है खेतों में सरसों के पीले फूल की चादर जाती है और कोयल की कूक से दसों दिशाएं गुंजायमान रहती है बसंत पंचमी का त्यौहार 23 जनवरी को पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया
बिहारी महासभा के अध्यक्ष ने बताया कि संपूर्ण भारत में इस तिथि को विद्या और बुद्धि की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है पुराणों में वर्णित एक कथा के अनुसार भगवान कृष्ण ने देवी सरस्वती से खुश होकर उन्हें वरदान दिया था कि बसंत पंचमी के दिन तुम्हारी आराधना की जाएगी पारंपरिक रूप से यह त्यौहार बच्चों की शिक्षा के लिए काफी शुभ माना गया है इसलिए देश के अनेक भागों में इस दिन बच्चों की पढ़ाई लिखाई का श्रीगणेश किया जाता है बच्चों को प्रथमा क्षण ज्ञानी पहला शब्द लिखना और पढ़ना सिखाया जाता है बिहार में इसे विद्यारंभ पर्व कहते हैं यहां के अन्य स्कूलों में इसके लिए विशेष अनुष्ठान एवं आयोजन भी किए जाते हैं
बिहारी महासभा के सरस्वती पूजा कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभा के अध्यक्ष ललन सिंह सचिव चंदन कुमार झा कोषाध्यक्ष रितेश कुमार के साथ-साथ पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह कार्यकारी सचिव सचिव दांत गिरी डॉक्टर रंजन कुमार विद्या भूषण सिंह राजेश कुमार गोविंदगढ़ मंडल के अध्यक्ष विनय कुमार यादव मंडल सचिव गणेश साहनी कोषाध्यक्ष विजय पाल के साथ-साथ सुरेश ठाकुर धर्मेंद्र ठाकुर दिनेश कुमार कार्यकारिणी सदस्य रघु ज्वेलर्स फिजिक्स प्लेनेट के डायरेक्टर रवि कुमार राजेश रोशन के साथ-साथ बिहारी महासभा के हजारों की संख्या में सदस्यों ने वसंत पंचमी कार्यक्रम में भाग लिया





