January 23, 2026 5:41 PM

सेवा THDC द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन

हरिद्वार: सेवा- टीएचडीसी के सहयोग से किंचित प्रयास फाउंडेशन द्वारा हरिद्वार जनपद के तीन ब्लॉकों (नारसन, बाहदराबाद, लक्सर) के चार स्थानों पर ग्रामीणों एवं किसानो के बीच सेवा टीएचडीसी के सहयोग से प्रधानमंत्री कुसुम योजना के प्रचार प्रसार के लिए  नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों और किसानो  को कुसुम योजना के बारे में  जानकारी दी गयी, इस  योजना के तहत  सिंचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा दी जाती है, प्रधानमंत्री कुसुम योजना के  जरिये किसानो को दोहरा फायदा होगा, और उनकी आमदनी में भी बढ़ोत्तरी होगी।  यदि किसान अधिक बिजली बनाकर ग्रिड को भेजते है तो उन्हें उसका भी लाभ मिल सकेगा।

सेवा टीएचडीसी के ओर से अनामिका बुड़ाकोटि, प्रबंधक, सामाजिक एवं पर्यावरण (नोडल अधिकारी) एवं कार्यदायी  संस्था (किंचित प्रयास फाउंडेशन) की ओर से, दीपक गैरोला, प्रिन्स यादव, सुरेंद्र सिंह, अशोक चौहान, अंकित सैन, अनुज राणा, तरुण, आधार वर्मा, मोहित, अनूप, विशाल, सुरेश, पवन ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया।

Related Posts