उत्तरकाशी: प्रसिद्ध माघ मेला इस बार भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। आगामी 14 जनवरी को मकर संक्राति पर्व पर शहर के रामलीला मैदान में देव डोलियों के सानिध्य में माघ मेले का शुभारंभ होगा। मंगलवार को जिला पंचायत की बैठक में इस बार माघ मेले के आयोजन का निर्णय लिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की अध्यक्षता में हुई बैठक में माघ मेले के आयोजन को लेकर चर्चा हुई।

दीपक बिजल्वाण ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते दो वर्ष माघ मेला नहीं हो सका। इस बार बाड़ाहाट कु थौलू के रूप में प्रसिद्ध माघ मेले को भव्य तरीके आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माघ मेले की सफलता के लिए जिले के सभी जनप्रतिनिधियों और आमजन का सहयोग बेहद जरूरी है। माघ मेला उत्तरकाशी की पौराणिक संस्कृति का द्योतक है और इसे जीवंत बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। माघ मेला 14 से 22 जनवरी तक चलेगा। नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने भी माघ मेले के सफल संचालन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नगरपालिका माघ मेले के दौरान नगरपालिका की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा। बैठक में व्यापार मंडल व विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। बैठक में सीओ हीरा लाल बिजल्वाण, थानाध्यक्ष राजीव रौथाण, संजय कुमार, जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, मनोज मिनान, शशि कुमाई, मधु भटवान, रविंद्री देवी आदि थे।





