हल्द्वानी: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चुनाव की प्रक्रिया तेज कर दी है। पार्टी की कोशिश आचार संहिता से पहले पहली सूची जारी करने की है। रविवार को हल्द्वानी के कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम में हुई स्क्रीनिंग कमेटी के सामने नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिले की 15 विधानसभा सीटों पर 106 दावेदारों ने टिकट के लिये दावेदारी पेश की। सर्वाधिक 14 दावेदारों ने काशीपुर से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की। जबकि ऊधमसिंह नगर की जसपुर विधानसभा सीट से पार्टी को एकमात्र आवेदन सीटिंग विधायक आदेश चौहान का मिला है। बता दें कि पहले हल्द्वानी विधानसभा सीट के आवेदक स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष अविनाश पांडे, सदस्य डा. अजय और बीरेंद्र राठौर के समक्ष पेश हुए। इसके बाद शाम तक सिलसिला जारी रहा।

15 विधानसभा सीट, दावेदारों की संख्या 106
रामनगर 4
कालाढूंगी 10
हल्द्वानी 10
नैनीताल 3
भीमताल 9
लालकुआं 10
रुद्रपुर 6
काशीपुर 14
बाजपुर 3
किच्छा 9
खटीमा 2
जसपुर 1
गदरपुर 11
नानकमत्ता 4
सितारगंज 10
पहले 10, फिर 5 मिनट का इंटरव्यू
स्क्रीनिंग कमेटी को साक्षात्कार देने पहुंचे आवेदकों को शुरुआत में 10 मिनट तक का समय दिया गया। लेकिन बाद में भीड़ बढऩे और एक दिनी कार्यक्रम होने की वजह से पांच मिनट बाद आवेदक कमरे से बाहर आने लगे। जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, जिला महामंत्री राजेंद्र नेगी, सतनाम सिंह आदि व्यवस्था बनाने में जुटे थे।





