January 28, 2026 2:13 AM

गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड पुलिस को बड़ा तोहफा! PAC-IRB जवानों का प्रमोशन, 46 अपर गुल्मनायक बने गुल्मनायक

देहरादून: उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर उत्तराखंड पुलिस के जवानों को बड़ा तोहफा मिला है. पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए PAC और IRB के जवानों को खुशखबरी दी है. लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए यह फैसला बड़ी राहत लेकर आया है. गणतंत्र दिवस परेड से ठीक पहले जारी हुए इन आदेशों से पुलिस महकमे में उत्साह का माहौल है.

जानें पूरी बात
जानकारी के अनुसार, पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेशों के अनुसार, 46 अपर गुल्मनायक को गुल्मनायक बनाया गया है. अब ये जवान अपने कंधों पर प्रमोशन के सितारे सजाएंगे. इसके साथ ही PAC और IRB की विभिन्न इकाइयों में कार्यरत जवानों के मनोबल में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. पदोन्नति पाकर जवानों और उनके परिवारों में खुशी की लहर देखी जा रही है.

अपर उपनिरीक्षक को भी पदोन्नति
अपर गुल्मनायक ही नहीं, बल्कि अपर उपनिरीक्षक (सशस्त्र पुलिस) के पद पर तैनात कई जवानों को भी पदोन्नति का लाभ दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए योग्यता और वरिष्ठता के आधार पर यह निर्णय लिया है. इस फैसले को पुलिस विभाग में पारदर्शिता और कर्मठता का सम्मान माना जा रहा है.

DGP कार्यालय ने प्रमोशन पर लगाई मुहर
इस पदोन्नति से जुड़े आदेशों पर DGP कार्यालय की अंतिम मुहर लगने के बाद इन्हें प्रभावी कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इससे जवानों में कार्य के प्रति और अधिक लगन और जिम्मेदारी की भावना पैदा होगी. विभागीय स्तर पर इसे पुलिस बल के मनोबल को मजबूत करने वाला कदम बताया जा रहा है.

गणतंत्र दिवस पर यह घोषणा पुलिसकर्मियों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है. राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर मिली इस सौगात ने उत्तराखंड पुलिस बल में नई ऊर्जा का संचार किया है. प्रमोशन पाए जवान अब और अधिक जोश व समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने को तैयार नजर आ रहे हैं.

Related Posts