देहरादून: ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दून मेडिकल कॉलेज समेत अन्य अस्पतालों में मरीज का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते पिछले कुछ सालों से ऋषिकेश एम्स में एडवांस मेडिकल फैसिलिटी की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए सीएम ने उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में ‘मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन सर्जरी विभाग’ की स्थापना का अनुरोध किया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में एम्स ऋषिकेश में एडवांस चिकित्सा सेवाओं की मांग काफी अधिक बढ़ी हैं, खासकर अंगदान एवं मल्टी ऑर्गन प्रत्यारोपण सर्जरी के क्षेत्र में काफी जरूरत महसूस हो रही है. इसके कारण प्रदेश ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों से आने वाले गंभीर मरीजों की संख्या में भी निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है. साइटिका की प्रदेश में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ने से संभावित अंगदाता मामलों में भी काफी अधिक वृद्धि हुई है.
बावजूद इसके किडनी, लिवर, पैंक्रियाज और हृदय प्रत्यारोपण की आवश्यकता वाले मरीजों को इलाज के लिए अक्सर बाहरी राज्यों का रुख करना पड़ता है. जिससे न सिर्फ मरीजों के उपचार में देरी होती है बल्कि मरीजों को कई बार आर्थिक कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में विशेषज्ञ डॉक्टर, आवश्यक बुनियादी ढांचा और तकनीकी क्षमता उपलब्ध है. ऐसे में मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन सर्जरी विभाग की स्थापना से इस महत्वपूर्ण संस्थान की क्षमता और अधिक प्रभावी होगी.
ये विभाग उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत और हिमालयी क्षेत्र के लिए काफी लाभकारी साबित होगा. सीएम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया है कि जनहित में एम्स ऋषिकेश में मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन सर्जरी विभाग की स्थापना के लिए आवश्यक स्वीकृति प्रदान करे. साथ ही इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को भी निर्देशित करें. ताकि जल्द से जल्द इस दिशा में कार्रवाई की जा सके.







