December 7, 2025 2:16 AM

सीएम धामी का प्रयास लाया रंग, टनकपुर से तख्त श्री नांदेड़ साहिब तक शुरू होगी नई रेल सेवा, CM  ने जताया PM मोदी और रेलमंत्री का आभार

टनकपुर(चंपावत): रेलवे बोर्ड ने टनकपुर से महाराष्ट्र के नांदेड़ तक साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दे दी है। रेलवे बोर्ड की ओर से सप्ताह में मंगलवार सुबह 5:55 बजे नांदेड़ से ट्रेन पहुंचेगी और सुबह ही नौ बजे रवाना होगी। अभी संचालन की तिथि जारी नहीं हुई है। जल्द संचालन होते ही मथुरा होकर नांदेड़ तक रेल की सुविधा मिलेगी। रेलवे स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि रेलवे बोर्ड की ओर से जारी नांदेड़ के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की स्वीकृति का पत्र जारी हो गया है। एक्सप्रेस ट्रेन टनकपुर से बरेली, मथुरा, बेना, खंडवा, अकोला होकर नांदेड़ तक जाएगी।

Related Posts