December 3, 2025 11:01 AM

राज्यपाल की स्वीकृति के बाद बदला गया राजभवन का नाम, अब लोकभवन के नाम से जाना जाएगा देहरादून- नैनीताल का ‘राजभवन’

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून और नैनीताल स्थित राजभवन अब लोक भवन के नाम से जाने जाएंगे। सोमवार को नाम परिवर्तन की अधिसूचना जारी हो गई। पिछले कुछ दिनों से इस बदलाव की कवायद चल रही थी।

गृह मंत्रालय से स्वीकृति के बाद सोमवार को सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन की ओर से जारी अधिसूचना के तहत देहरादून और नैनीताल राजभवन का नाम आधिकारिक रूप से लोक भवन कर दिया गया। यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू हो गई।

राजभवन शब्द का इतिहास ब्रिटिश शासन से शुरू होता है, जब गवर्नर या लेफ्टिनेंट गवर्नर के भव्य आधिकारिक आवासों को गवर्नमेंट हाउस कहा जाता था। भारत की स्वतंत्रता के बाद इन पुराने गवर्नमेंट हाउस को ही राज्यपालों का आधिकारिक निवास बना दिया गया। ब्रिटिश राज के प्रभाव को दर्शाने के लिए इन्हें राजभवन (राज्य का भवन) नाम दिया गया, जो आज तक इस्तेमाल हो रहा है।

Related Posts