September 29, 2025 4:04 PM

नजीबाबाद फोटोग्राफर एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव संपन्न, नीरज चंद्रा अध्यक्ष तो मोनू बने महामंत्री

नजीबाबाद। फोटोग्राफर एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव एक अच्छे वातावरण में संपन्न हुआ। एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए अपने अपने मत का प्रयोग किया, मतों की गिनती हुई अध्यक्ष पद पर नीरज चंद्रा और महामंत्री पद पर मोनू की जीत हासिल की। एसोसिएशन से जुड़े सभी लोगो ने दोनो नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।

नजीबाबाद के टीला स्थित इनविटेशन बैंकेट हॉल में फोटोग्राफर एसोसिएशन नजीबाबाद के अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए वार्षिक चुनाव हुआ, अध्यक्ष पद पर तीन दावेदार और महामंत्री पद पर दो दावेदार थे। चुनाव अधिकारी सरदार जसपाल सिंह, अकरम अली, सुरेंद्र सैनी, असलम आदि की देखरेख में दोपहर दो बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, नए पुराने कुल 249 सदस्यों में से लगभग दो सौ सदस्यों ने अपने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के बाद शाम में मतपेटी खोली गई, जिसमें अध्यक्ष पद पर नीरज चंद्रा ने 126 वोट प्राप्त कर 81 वोटो से जीत हासिल की, जबकि रजनीश सैनी को 45 व विनोद वर्मा को कुल 23 वोट मिले। महामंत्री पद पर मोनू ने 117 वोट प्राप्त कर 44 वोटो से जीत हासिल की, जबकि नसीम साहनपुर ने कड़ी टक्कर देते हुए 73 वोट हासिल किए। अल्ताफ हुसैन ने चुनावी परिणाम घोषित किया। उसके बाद नीरज चंद्रा के अध्यक्ष व मोनू के महामंत्री बनने पर सभी ने उनका फूल मालाओं से ढोल नगाड़ों की थाप पर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अध्यक्ष बने नीरज चंद्रा व महामंत्री मोनू ने कहा कि वह एसोसिएशन की मजबूती, फोटोग्राफरों के हितों व अधिकारों की लड़ाई और समस्याओं के समाधान का कार्य जिम्मेदारी के साथ करेंगे, उन्होंने कहा कि जल्द ही कमेटी बनाकर घोषित की जाएगी। इस मौके पर बड़ी सख्या में फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर मौजूद रहे।

तारिक़ अंसारी

संपादक-निर्भीक ख़बर

Related Posts