April 29, 2025 3:21 AM

उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी में बदलाव के संकेत, इसी महीने जारी हो सकती हैं  लिस्ट, बड़े विभागों पर टिकी अधिकारियों की नजरें

देहरादून: उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी में वरिष्ठ नौकरशाह अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन के मुख्य सचिव बन जाने के बाद उनके पास रहे  वित्त ,कार्मिक जैसे बड़े विभाग के लिए शासन के बड़े अधिकारी जोरआजमाइश में लग गए हैं। हालांकि वित्त और कार्मिक जैसा विभाग एसीएस रैंक के अफसर को ही दिया जाता रहा है ,लेकिन इस वक्त शासन में एसीएस रैंक के अफसर न होने के कारण यह विभाग शासन के तीन प्रमुख सचिवों में किसी एक को दिया जा सकता है ।हाल ही में सचिव स्तर पर आने वाले अफसरों को भी नए विभाग मिलने की संभावना जताई जा रही है ।वहीं पहले शासन, फिर जिला स्तर की सूची आने की संभावना भी जताई जा रही है ।

आपको फिर से बताते चले की नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही धामी सरकार राज्य में प्रशासनिक फेर बदल को अंजाम दे सकती है।वरिष्ठ नौकरशाह आनंद वर्धन के मुख्य सचिव बनने के बाद उनके विभागों का आवंटन अन्य वरिष्ठ नौकरशाहों को दिया जा सकता है। इसके अलावा शासन में तैनात सचिव को भी नई जिम्मेदारी दी जा सकती है ।अपर सचिव से सचिव पदोन्नति हुई  नौकरशाहों को कुछ प्रमुख विभाग मिल सकते हैं ।जो अभी तक एक या दो प्रभार देख रहे हैं ।।गढ़वाल और कुमाऊं के दो-दो जिलों के जिलाधिकारी को इधर से उधर करने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

वही धामी सरकार ने कई नेताओं को दायित्व धारी बनने के बाद उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.।उम्मीद है कि जल्द ही शासन स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल के साथ इसकी शुरुआत हो जाएगी।

खास बात यह है कि इस बार शासन स्तर पर बड़े विभागों में भी उलट फेर होने की उम्मीद है. जिस पर होमवर्क हो चुका है.। जल्द ही अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी जाएगी.

हाल ही में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन मुख्य सचिव बने हैं. ऐसे में ACS के तौर पर उनके पास रहे मुख्य तौर पर कार्मिक और वित्त विभाग को लेकर निर्णय लिया जाना है. माना जा रहा है कि इसके लिए सभी तरह से होमवर्क पूरा हो गया है. आगामी सूची में इन विभागों को भी शामिल किया जाएगा.

आनंद वर्धन के मुख्य सचिव बन जाने के बाद अब शासन में एक सचिव रिटायर भी हो रहे हैं ।तो उनके रिटायरमेंट के बाद प्रदेश में बड़े विभागों पर भी बदलाव को लेकर चर्चा होने की खबर है।

जिन विभागों की जिम्मेदारी में उलट फेर होने की संभावना है उसमें इसमें ऊर्जा,  पीडब्ल्यूडी, वित्त , कार्मिक, स्वास्थ्य, पर्यटन और सिंचाई जैसे बड़े विभाग भी बदलाव हो सकता है. खास तौर पर ऐसे विभागों में भी बदलाव किया जा सकता है जिनमें सचिव स्तर के अधिकारी तीन या तीन साल से अधिक समय से बने हुए हैं।

हाल ही में सचिव स्तर पर आने वाले अफसरों को मिलेंगे नए विभाग:शासन स्तर पर होने वाले बदलाव के दौरान ऐसे कुछ अधिकारियों को भी तवज्जो दी जा सकती है जो हाल ही में सचिव स्तर पर पहुंचे हैं. जिन्हें सरकार ने फिलहाल कोई अहम जिम्मेदारी नहीं दी है. इसके अलावा नए चेहरों और लंबे समय से साइड लाइन पोस्टिंग वाले अधिकारियों को नई जिम्मेदारी देकर उनसे काम लिया जा सकता है.

पहले शासन, फिर जिला स्तर की सूची आने की संभावना: उम्मीद लगाई जा रही है कि फिलहाल जल्द ही शासन स्तर पर होने वाले बदलावों को लेकर सूची जारी हो सकती है. इसके बाद दूसरी सूची के रूप में जिला स्तर के बदलाव भी हो सकते हैं. हालांकि, शासन स्तर पर अपर सचिव स्तर के अधिकारियों को भी जिलों में भेजने का प्लान है. इसमें कुछ अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें लंबे समय से कोई जिला नहीं मिला है. लिहाजा इन्हें किसी पर्वतीय जिले में भेजा जा सकता है. उधर दूसरी तरफ प्राधिकरण या सिडकुल जैसी जगहों पर भी कुछ बदलाव संभव हैं. सबकी नजर जिलाधिकारी स्तर पर होने वाले बदलाव पर रहेगी. इसमें गढ़वाल के दो से तीन जिले बदलाव के रूप में प्रभावित हो सकते हैं. कुमाऊं के भी दो जिलों में फेरबदल हो सकता है।

अगले महीने राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है इसलिए बड़े प्रशासनिक फेरबदल पंचायत चुनाव से पहले इसी महीने होने की पूरी संभावना जताई जा रही है ।ट्रांसफर पोस्टिंग के इस लिस्ट की ब्यूरोक्रेसी में चर्चा आम हो रही है ।

Related Posts