January 24, 2026 3:03 AM

गूगल पर सर्च किया कस्टमर केयर नंबर और कर दिया कॉल, खाते से उड़ गए 2.26 लाख, पढ़िये पूरी खबर

रुद्रपुर : डेबिट कार्ड को इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन करने के लिए एक्टिव करना गावा चौक, रुद्रपुर निवासी व्यक्ति को महंगा पड़ गया। गूगल पर कस्टमर केयर सर्च करने के बाद मिले नंबर पर कॉल करने से उनके खाते से 2.26 लाख रुपये की नकदी पार हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गावा चौक निवासी रमनदीप सिंह ने बताया कि उनके पास डेबिट कार्ड है। डेबिट कार्ड को इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन के लिए एक्टिव करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने गूगल पर सर्च कर कस्टमर केयर नंबर लिया। बाद में उन्होंने कस्टमर नंबर पर कॉल किया। जहां पर उन्हें बताया गया कि इसके लिए उन्हें एनी डेस्क एप डाउनलोड करना पड़ेगा। उनकी बातों पर विश्वास कर उन्होंने एनीडेस्क एप डाउनलोड कर दिया।

आरोप है कि एप डाउनलोड करने के बाद उनके खाते से 2.26 लाख रुपये निकल गए। इसका मैसेज आते ही उनके होश उड़ गए। उन्होंने सर्च किए गए नंबर पर कॉल किया तो वह बंद मिला। रमनदीप सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है, जांच की जा रही है। जल्द ही उनके खाते से निकाले गए रुपये वापस करा दिए जाएंगे।

Related Posts