देहरादून: रविवार से शुरू हुई बारिश और बर्फबारी ने उत्तराखंड में ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने भी प्रदेशभर में आज येलो अलर्ट जारी किया है. बर्फबारी से पहाड़ चांदी से चमक रहे हैं तो हिल स्टेशन पर रौनक लौट आई है.
बारिश बर्फबारी से ठंड बढ़ी
उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में रविवार से हुई बारिश-बर्फबारी के बाद आज मंगलवार को ठिठुरन बढ़ गई है. लोग अलाव और अंगीठी के सहारे ठंड भगा रहे हैं. इसके साथ ही रजाई और कंबल निकल आए हैं तो लोगों ने स्वेटर और टोपी मफलर भी पहनने शुरू कर दिए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तराखंड के सभी जिलों में शीत लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
चारधाम और हिल स्टेशनों में बर्फबारी
बीते दिनों को उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री, यमुनोत्री और हर्षिल घाटी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हुई थी. इसके बाद सोमवार को बदरीनाथ, केदारनाथ में भी बर्फबारी होने से चारों धामों में हिमपात हो गया था. इसके साथ ही धनौल्टी, चोपता, मसूरी, चकराता और पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में भी बर्फबारी हुई थी.
ठंड से कंपकंपा रहे लोग
अब बर्फबारी और बारिश का असर दिखने लगा है. एकदम से तापमान गिर गया है. ठंड से लोगों की कंपकंपी छूट रही है. अलाव और अंगीठियां सुलगने लगी हैं. लोगों आग तापकर ठंड भगाने का प्रयास कर रहे हैं.
ऐसा है बड़े शहरों का तापमान
तापमान की बात करें तो देहारदून का अधिकतम तापमान 18° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8° सेल्सियस है. हरिद्वार का अधिकतम तापमान 20° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7° डिग्री सेल्सियस रहा. रुद्रपुर का अधिकतम तापमान 21° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान 6° सेल्सियस रहा. कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 21°सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान 7° सेल्सियस रहा.