December 10, 2024 8:55 PM

Search
Close this search box.

उत्तराखंड: बेरोजगार संघ के अध्यक्ष के खिलाफ IAS के साथ मारपीट का केस

देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और ऊर्जा सचिव डॉ.आर.मीनाक्षी सुंदरम के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और उनके दो साथियों पर आरोप लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि बॉबी पंवार बुधवार को अपने दो साथियों के साथ सचिवालय के विश्वकर्मा भवन स्थित ऊर्जा सचिव के कार्यालय में पहुंचे. शिकायत में आरोप लगा है कि उन्होंने सचिव के साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की, साथ ही जान से मारने की धमकी दी.

घटना के बाद सचिव ने अपने वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल को बुलाकर बॉबी पंवार और उनके साथियों को बाहर भेजने का निर्देश दिया. इस दौरान आरोपियों ने कथित तौर पर धक्का-मुक्की भी की और सचिवालय के बाहर निपटने की धमकी दी.

इस घटना को लेकर वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिकायत दर्ज की और मामले में मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया गया है.

एसएसपी देहरादून कार्यालय से जारी जानकारी के मुताबिक कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी गई है कि विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष में बॉबी पंवार नाम के व्यक्ति द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ सचिव और उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें जान से मारने की धमकी गई साथा ही  सरकारी काम में बाधा डाला गया. लिखित शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमां अपराध संख्या 475/24 धारा 115(2), 352, 351(3), 121(1), 132, 221 के तहत सरकारी कर्मचारी से मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है.

कौन है बॉबी पंवार

बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष 26 वर्षीय बॉबी पंवार ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सुर्खियां बटोरी थी, जब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने टिहरी संसदीय सीट पर तीसरा स्थान हासिल किया था.

बॉबी पंवार पर इससे पहले 2022 में यूकेएसएससी पेपर भर्ती लीक में हुए बवाल के बाद जेल भी जाना पड़ा था. भर्ती घोटाले के खिलाफ धरना दे रहे बॉबी ने पुलिस पर उनके साथ अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया था. जून में एक कोचिंग सेन्टर में मारपीट के आरोप में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

बॉबी पंवार की प्रतिक्रिया नहीं आई सामने

बेरोजगार संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, भ्रष्टाचार करके 200 करोड़ से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने वाले भ्रष्ट अधिकारी यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार यादव को सेवा विस्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम से जब पूर्व में भ्रष्टाचार की शिकायत पर की गई कार्यवाही एवं भ्रष्ट अधिकारी अनिल कुमार यादव के सेवा विस्तार प्रकरण के बारे में आज सचिवालय में जब बात करने का प्रयास किया गया तो आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा बॉबी पंवार से भ्रष्टाचार के उक्त प्रकरण पर बात न करने के लिए कहा गया तथा अपने दो अन्य अधिकारियों कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव तथा अनूप डंगवाल अपर निजी सचिव से बॉबी पंवार को बाहर करने के लिए कहा गया तथा बॉबी पंवार को उकसाया गया जिसको लेकर मामूली कहासुनी हुई है.

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि प्रदेश के कुछ भ्रष्ट अधिकारी इस प्रदेश को अपनी जागीर समझ बैठे हैं और जब उनसे भ्रष्टाचार एवं नियमविरुद्ध कार्यों से संबंधित सवालों के जवाब मांगे जाते हैं तो वह इसी तरह बदसलूकी करने पर उतर आते हैं ये वही भ्रष्ट अधिकारी होते हैं जो प्रदेश में भ्रष्टाचार को लगातार बढ़ावा देने में लगे हुए हैं तथा प्रदेश को दीमक की तरह खत्म करने में लगे हुए हैं आखिर कब तक प्रदेश भ्रष्टाचार की आग में जलता रहेगा.

Related Posts

वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस में भोजन से लेकर मनोरंजन तक में दिखेगी उत्तराखंडी छाप, बिखरेंगे छोलिया नृत्य के रंग, काफली-लाल भात के संग, धामी ने कहा – प्रदेश की संस्कृति का होगा देश-दुनिया में प्रचार