November 21, 2024 12:27 PM

Search
Close this search box.

उर्स में शामिल होने को जायरीन का जत्था काशीपुर से बरेली रवाना

काशीपुर से अज़ीम खान की रिपोर्ट

काशीपुर।बरेली के दरगाह हजरत शाह शराफ़त मियां का 57 वां उर्स-ए-शराफ़ती बरेली में शुरू हो गया है जिसमे शामिल होने के लिए काशीपुर और आस पास के ग्रामीण इलाकों से जायरीन का जत्था रवाना होना शुरू हो गया है। जहां वह हुजूर शाह शराफत मिया के दरबार में पहुंच कर उर्स के आयोजन में शिरकत करेंगे और आने वाले रविवार को होने वाले कुल की रस्म में शामिल होते हुए देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश और देश की खुशहाली को खास दुआ करेंगे।

प्रेस को उक्त जानकारी देते हुए शाह सकलेन एकेडमी ऑफ इंडिया की काशीपुर यूनिट के प्रभारी अज़ीम खान और अध्यक्ष मो इकबाल ने बताया कि हर साल होने वाले हमारे सूफी संत शाह शराफत मिया के उर्स में उत्तराखंड प्रदेश से बड़ी तादाद में जायरीन शिरकत करते है जिनका उर्स के दौरान ठहरने- खाने का विशेष इंतजाम किया जाता है जहां चार रोज तक होने वाले उर्स के तमाम आयोजन की सरपरस्ती हुजूर गाजी मिया करेंगे और देश भर से बरेली में जुटने वाले लाखों लोग मिया हुजूर के हाथ पर बेत लेते हुए हिंदुस्तान को मजबूत बनाने को प्रेरणा लेंगे।

Related Posts