June 19, 2025 11:34 AM

‘संस्कृत छात्रों को पुरस्कार, मदरसों के बच्चों को क्यों नहीं…’, सपा सासंद ने योगी सरकार पर उठाया सवाल

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सलेमपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर राजभर ने मदरसे से जुड़े बच्चों को सम्मानित किए जाने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने संस्कृत विद्यालय और यूपी बोर्ड के विद्यालय के मेधावी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया है, सम्मानित किया है. सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार ने मदरसा बोर्ड के बच्चों को क्यों नहीं स्वागत किया?

सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि मदरसों के बच्चों को पुरस्कार क्यों नहीं दिया गया. मदरसों के मेधावी छात्रों को क्यों नहीं सम्मानित किया गया? यह एक बड़ा सवाल है.

मेधावी स्टूडेंट्स को मिले थे सर्टिफिकेट, टैबलेट और 1 लाख रुपये

बता दें कि पिछले दिनों सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावी छात्रों को सर्टिफिकेट, टैबलेट और 1 लाख रुपये देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये भी ट्रांसफर करवाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया था.

योगी सरकार के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता ने मदरसों के मेधावी बच्चों की बात करते हुए सवाल उठाया. उन्होंने कहा इस मुद्दे को एक बड़ा सवाल बताते हुए पेश किया और सरकार को मदरसों के छात्र-छात्राओं की तरफ ध्यान दिलाने की कोशिश की.

बीजेपी के चुनावी नारे का जिक्र

इतना ही नहीं सांसद रमाशंकर राजभर ने बीजेपी सरकार के नारे ‘सबका साथ-सबका विकास’ नारे का भी जिक्र किया. इस नारे को बीजेपी ने चुनावों के दौरान बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया है. एसपी नेता ने बीजेपी को उसका नारा याद दिलाते हुए सवाल उठाया कि क्या यही है सबका साथ और सबका विकास कि मदरसा बोर्ड के छात्रों को सम्मानित ना किया जाए.

Related Posts