May 19, 2024 1:26 AM

Search
Close this search box.

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार- राजनाथ

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार कभी भी संविधान नहीं बदलेगी और न ही आरक्षण खत्म करेगी. उन्होंने कांग्रेस पर भय पैदा करने और वोट बैंक की राजनीति के लिए गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया.

राजनाथ सिंह ने एक इंटरव्यू में कांग्रेस पर यह अफवाह फैलाने का आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में रही तो वह संविधान को बदल देगी. सिंह ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि संविधान की प्रस्तावना को बदलने का कोई सवाल ही नहीं है.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी आरोप लगाते रहे हैं कि अगर भाजपा सत्ता में बनी रही तो वह संविधान को फाड़कर फेंक देगी. इसके अलावा कुछ अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों ने आशंका व्यक्त की है कि भाजपा संविधान की प्रस्तावना से धर्मनिरपेक्षत शब्द हटा सकती है. इस पर रक्षा मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस ने संविधान में 80 बार संशोधन किए. उन्होंने आपातकाल के दौरान प्रस्तावना को बदल दिया.’ सिंह ने कहा, ‘भाजपा संविधान नहीं बदलेगी. संविधान निर्माताओं ने कभी नहीं सोचा था कि प्रस्तावना में कोई बदलाव होगा. आपने (कांग्रेस) संविधान के मूल विचार को चोट पहुंचाने का काम किया.’

राजनाथ सिंह ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना को बदलने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने इसे बदल दिया और अब वे (कांग्रेस) हमपर निराधार आरोप लगा रहे हैं,’ भारत के संविधान की प्रस्तावना संविधान के सिद्धांतों को प्रस्तुत करती है. वर्ष 1976 में 42वें संशोधन के तहत भारत के परिचय को ‘संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य’ से ‘संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य’ में बदल दिया गया.

उन्होंने कहा कि वे (कांग्रेस) नागरिकों में डर पैदा करके लोगों का समर्थन हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं सुझाव देना चाहता हूं कि उन्हें विश्वास पैदा करके लोगों का समर्थन हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए, न कि डर पैदा करके. चुनावी अभियान तथ्यों पर आधारित होना चाहिए.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस देश के लोकतंत्र पर लगातार हमला कर रहे हैं और भारत के संविधान को नष्ट करना चाहते हैं. इस पर रक्षा मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस भय का माहौल पैदा कर रही है’ और वोट बैंक की राजनीति के लिए गलत अफवाह फैला रही है.

उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर भी कांग्रेस के द्वारा देश को गुमराह करने का आरोप लगाया. सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. आरक्षण खत्म नहीं होगा. वे हमपर झूठे आरोप लगा रहे हैं.’ कांग्रेस ने भाजपा नेताओं से इस बारे में पार्टी का रुख स्पष्ट करने को कहा है कि क्या वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा देगी. कांग्रेस के स्पष्टीकरण मांगने पर सिंह ने कहा, ‘हम आरक्षण के साथ बिल्कुल भी छेड़छाड़ नहीं करेंगे.’

Related Posts