January 24, 2026 4:52 AM

दिन दहाड़े छात्र को मारी गोली, हालत बिगड़ने पर किया बिजनौर अस्पताल रैफर

नजीबाबाद/बिजनौर । ट्यूशन पढ़कर मैजिक से अपने घर जा रहे राजीव पुत्र ओमप्रकाश निवासी नंगला पिथौरा को कुछ अज्ञात युवकों ने दिनदहाड़े गोली मार दी जिससे युवक लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। वहीं पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहॉं से गुजर रहे राहगीरों ने घायल छात्र को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहॉ राजीव की हालत गंभीर देखते हुए नजीबाबाद अस्पताल से बिजनौर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया जहॉ राजीव की हालत चिन्ताजनक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार राजीव पुत्र ओमप्रकाश निवासी नंगला पिथौरा ग्राम गढ़वाला में ट्यूशन पढ़ने आता था। प्रतिदिन की तरह ट्यूशन पढ़कर मैजिक से अपने गांव वापिस जा रहा था। बताया जा रहा है कि राजीव समीपुर से आईटीआई कर रहा था। सोमवार दोपहर को घर जाते समय कुछ मोटरसाईकिल सवार युवकों ने चुखापुर हनुमान मन्दिर के समीप कुछ बुलेट सवार अज्ञात युवको ने राजीव को गोली मार दी। गोली युवक के पेट में लग गयी जिससे युवक मौके पर गिर गया। वहॉ से गुजर रहे राहगीरों ने युवक को नजीबाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहॉ उसकी हालत को देखते हुए बाहर के लिए रैफर कर दिया गया। राजीव को गोली लगने की खबर से परिजनो में कोहराम मच गया। राजीव अपने माता पिता की इकलौती संतान है। जहॉ पर युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है। मौके पर पंहुची पुलिस घटना की जानकारी लेकर गोली मारने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है।

 

 

निर्भिक खबर के लिए
संजय कुमार अग्रवाल
प0उ0प्र0 प्रभारी

Related Posts