September 9, 2024 10:57 PM

Search
Close this search box.

‘आजाद गीदड़-भभकियों से नहीं डरेगा…’, काफिले पर हमले के बाद ASP चीफ चंद्र शेखर की दो टूक : Video

बिजनौर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर जिले में देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने आजाद समाज पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं की कारों के शीशे तोड़ दिए. इस घटना  के बाद आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्र शेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट पर नाराजगी जताई है.  उन्होंने लिखा कि दुश्मनों को जिद है पत्थर की…तो हमने भी बताई है नगीना के लोगों के किले बनाने की जगह…

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारे सिद्धांत के जोश और जज्बे की जब कोई कट नहीं मिली तो लोग हार के डर से घिनौनी हरकतों पर उतर आए. कान संप्रदाय के एक प्राइमरी स्कूल के मास्टर चंद्र शेखर के बेटे चंद्र शेखर आजाद इन गीदड़-भभकियों से डरने वाला नही हैं.  ये लड़ाई अब मेरी नहीं बल्कि नगीना की अवाम के मान-सम्मान की लड़ाई बन गई है. हम अब कहीं नही जाने वाले. तो खूंटा गाड़ के नगीना की जनता के दिलों में रह गए हैं.

चन्द्रशेखर ने बिजनौर पुलिस के डीजी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किया. चन्द्रशेखर के ट्वीट के बाद बिजनोर पुलिस ने भी चन्द्रशेखर के ट्वीट का जवाब ये लिखकर दिया. ‘क्षेत्र अधिकारी धामपुर को जांच कर आवश्यक सामग्री निर्माण का निर्देश दिया गया.’

Related Posts