नजीबाबाद। हर्षवाड़ा निवासी मौ0 फैजान की पुत्री इनाया ने ज़िन्दगी का पहला रोज़ा रखा। आपको बता दें कि इनाया की उम्र अभी मात्र 6 साल है। इनाया के रोज़ा रखने पर परिवार में खुशी का माहौल रहा। वहीं इनाया के पिता मौहम्मद फैज़ान सहित परिवार के सभी लोगों ने इनाया के मुस्तकबिल के लिये दुआ की । शाम को रोजा इफ्तार के वक़्त परिवार के छोटे-बड़े सभी लोगों ने मिलकर इनाया के साथ रोजा इफ्तार की। जीवन के पहले रोजे की शुरुआत कर इनाया भी खुश नजर आई। आपको बता दें कि आज रामज़ान का चौथा रोज़ा था ।