November 7, 2024 11:00 AM

Search
Close this search box.

यहाँ गर्लफ्रेंड के साथ गुलछर्रे उड़ा रहा था फौजी, पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा, पिटाई का VIDEO वायरल

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में गर्लफ्रेंड के साथ गुलछर्रे उड़ा रहे फौजी को उसकी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा है। मामले के सामने आने के बाद पत्नी ने अपने भाई और बहन के साथ मिलकर फौजी पति की जमकर पिटाई भी की, जिससे पति लहुलुहान हो गया। फौजी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के MMR मॉल के एक कमरे में फौजी और उसकी गर्लफ्रेंड रंगरेलियां मना रहे थे।

पति की इतनी पिटाई कि सिर से निकला खून 

वायरल वीडियो में पति के सिर से खून भी बहता हुआ दिख रहा है। लेकिन कोई भी उसकी मदद नहीं कर रहा। दरअसल कोतवाली देहात क्षेत्र के एमएमआर मॉल में एक फौजी प्रेमी अपनी प्रेमिका और उनकी सहेलियों को लेकर मॉल में शॉपिंग करने आया था।

इसी दौरान शख्स की पत्नी और उसके परिजनों को इस बात की भनक लग गई। इसके बाद पत्नी और उसके परिजनों ने पति और उसकी गर्लफ्रेंड को पकड़ लिया और पत्नी के परिजनों ने पति की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामे से सड़क पर भीड़ लग गई।

स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और जांच की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, फौजी की शादी कुछ साल पहले हुई थी और एक बच्चा भी है। उसका अपनी पत्नी से कुछ विवाद भी है।

Related Posts