देहरादून: आज राजधानी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 37 वें नेशनल गेम खेलने जा जा रहे खिलाड़ियों को प्रयोत्सहित करते हुए फ़्लैग ऑफ किया। आपको बता दें उत्तराखंड से गोआ राष्ट्रीय खेल खेलने 177 खिलाड़ी गोवा राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने जा रहे हैं इसके अलावा 63 कोच भी खिलाड़ियों के साथ गोवा जाएंगे। आपको बता दें कि गोवा में राष्ट्रीय खेल 26 अक्टूबर से शुरू होंगे।
आपको बता दें कि आज सीएम धामी ने खिलाड़ियों को दिल से खेलने का संदेश देते हुए अपेक्षा की है कि खिलाडी हमारे प्रदेशऔर देश दोनो का नाम रोशन करते हैं लिहाजा धामी सरकार खिलाड़ियों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी।
वहीं आज सेपक टाकरा खेल के खिलाड़ियों लोकेश शाह, गौरव बिनवाल, आशीष बिष्ठ, मंगल बिष्ठ, जतिन, तेजस्वी कुमार, मिनी गोल्फ के पुरुष वर्ग में 8 खिलाड़ियों योगेश पांडे, अभय बिष्ट, चेतन भट्ट, मनदीप सिंह, मंयक सुंदरियाल, महेंद्र आर्य , सुमित मेहता और निशांत सिंह लुंठी और महिला वर्ग में प्रगति दुमका, दिव्या गोस्वामी, श्वेता भाकुनी, दिया उप्रेती कशिश शर्मा, दिया मेहर, हेमा, श्रमृद्धि, पालक, सुषमा, वैशाली,और खुशी,ने भी इस प्रोग्राम में शिरकत की । कुमाऊ विश्वविद्यालय नैनीताल के क्रीड़ा अधिकारी एवं सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन डॉ.नागेन्द्र प्रसाद शर्मा एवं सेपक टाकरा कोच अंकुश रौतेलाऔर गौरव जोशी के अलावा मिनी गोल्फ कोच डॉ.नागेन्द्र प्रसाद शर्मा, हरि सिंह मेहर , बेबी कौर, भी उपस्थित रहे।