January 23, 2026 10:40 PM

शख्स ने सिगरेट पीकर सीवर में फेंकी, हुआ भयानक विस्फोट, मगर बच गई जान, देखें Viral Video

न्यूज़ डेस्क: हादसे कहीं भी और कभी भी हो सकते हैं। कई बार अचानक ऐसे हादसे हो जाते हैं, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की होती। कई बार आपने देखा होगा सड़क पर सिगरेट पीते हुए लोग उसके बट को कहीं भी फेंक देते हें। लेकिन क्या इसकी वजह से कोई हादसा हो सकता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को सिगरेट पीकर उसे ऐसे ही फेंक देना काफी महंगा पड़ गया।

ट्विटर अकाउंट @crazyclipsonly पर अक्सर अनोखे और अजीबोगरीब वीडियोज शेयर किए जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो रीट्वीट किया गया है जो इतना चौंकाने वाला है कि कोई भी इसे देखकर दंग हो जाएगा. इस वीडियो में हैरान करने वाली बात ये है कि जो शख्स सिगरेट पीने के कारण हादसे का शिकार हुआ, वो विस्फोट के बाद बच गया।

सीवर के छेद में डाली जलती हुई सिगरेट

सीसीटीवी कैमरे से लिए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कुछ कदम चलकर आता है। वह शख्स सिगरेट पीता हुआ नजर आ रहा है। सिगरेट पीने के बाद वो जमीन में बने एक छोटे से छेद के अंदर सिगरेट डाल देता है। जैसे ही सिगरेट अंदर गिरती है, तेज फिस्फोट होता है और जमीन तक उस विस्फोट से टूट जाती है।

बच गई शख्स की जान

जैसे ही गर्दा छंटता है, नजर आता है कि शख्स अपने पैरों पर रेंगते हुए आगे जमीन पर चल रहा है। साफ दिखाई दे रहा है कि उसे गंभीर चोट आई है जिससे वो ठीक तरह से चल भी नहीं पा रहा है। हालांकि इतने भयानक विस्फोट में भी उस शख्स की जान बच गई। हालांकि यह वीडियो पुराना है लेकिन एक बार फिर से वायरल हो रहा है।

Related Posts