December 11, 2025 12:37 AM

अफगानिस्तान में ब्यूटी पार्लर पर क्यों लगाया बैन ? तालिबान ने दिया ये अजीब तर्क…!

न्यूज़ डेस्क : अफगानिस्तान में ब्यूटी सैलून यानी ब्यूटी पार्लर पर तालिबान ने बैन लगा दिया है. यानी कोई भी महिला न तो यह व्यवसाय कर सकती है और न ही कोई ब्यूटी पार्लर जाकर सज संवर सकती है. हालांकि, इसे लेकर मच रहे बवाल पर तालिबान ने चुप्पी तोड़ी है और इसके पीछे अजीब तर्क दिया है. तालिबान ने कहा है कि अफगानिस्तान में महिलाओं के ‘ब्यूटी सैलून’ पर पाबंदी लगाई गई है क्योंकि ये ऐसी सेवाएं देते हैं जो इस्लाम में हराम हैं और विवाह के दौरान दूल्हे के परिवार के लिए यह आर्थिक परेशानी का कारण बनते हैं.

तालिबान का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब कुछ दिन पहले ही उसने इस बात की पुष्टि की थी उसने देश में इस तरह के सभी सैलून को अपना करोबार समेटने और दुकान बंद करने के लिए एक महीने का वक्त दिया है. तालिबान के इस फरमान पर अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों ने महिला उद्यमियों पर इसके प्रभाव को लेकर चिंता जताई है.

अफगान महिलाओं एवं लड़कियों की आजादी और उनके अधिकारों पर पाबंदी लगाने वाला यह हालिया फैसला है. इससे पहले तालिबान महिलाओं एवं लड़कियों की शिक्षा, सार्वजनिक स्थान पर जाने और रोजगार के अधिकतर तरीकों पर पाबंदी लगा चुका है. बृहस्पतिवार को जारी एक वीडियो क्लिप में तालिबान शासित धार्मिक मामलों के ‘वर्चु एंड वाइस’ मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक अकिफ महजर ने ऐसे कई सैलून को सूचीबद्ध किया.

सादिक अकिफ अहजर ने आगे कहा कि भवों को आकार देना, मेकअप का इस्तेमाल करना, किसी महिला के प्राकृतिक बालों को बढ़ाने के लिए दूसरों के बाल का इस्तेमाल करना आदि इस्लाम के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि ब्यूटी सैलून विवाह के दौरान दूल्हे के परिवार के लिए आर्थिक परेशानी का कारण बनते हैं क्योंकि यहां दुल्हन के मेकअप का खर्चा दूल्हे के परिवार को उठाना होता है.

By News18 via Dailyhunt

Related Posts