September 9, 2024 10:42 PM

Search
Close this search box.

साहनपुर में जीत का इतिहास बदलने वाले “खुर्शीद मंसूरी” ने ली चेयरमैन पद की शपथ, जनता का जताया आभार

मौ0 तारिक़ अंसारी

निर्भीक खबर (संपादक)

नजीबाबाद: आज साहनपुर नगर पंचायत चेयरमैन पद पर एसडीएम विजय वर्धन तोमर व अधिशासी अधिकारी हरी नारायण, मुख्य अतिथि -रानी भावना सिंह पत्नी (राजा भारतेंद्र सिंह पूर्व सांसद बिजनौर) सहित साहनपुर के गणमान्य लोग की उपस्थिति में नवनिर्वाचित सभासदों साथियों सहित शपथ ली। खुर्शीद मंसूरी ने इस मौके पर साहनपुर की आवाम का तहदिल से शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर सपा पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन साहब, जलालाबाद पूर्व चेयरमैन याक़ूब राईन साहब , राजू , ज़ीशान दानिश, अंजार हुसैन,अजीम अहमद,डा इस्लाम, छोटे उस्ताद, गंजफ्फर अली, जाफर सलमानी नौशाद सरवरी, नदीम सलमानी आदि सहित सैकड़ों की संख्या में सम्मानित लोग उपस्थित रहे।


आपको बता दें सहानपुर नगर पंचायत का चुनाव काफी दिलचस्प रहा था सपा प्रत्याशी निवर्तमान चेयरमैन मेराज अहमद और भाजपा प्रत्याशी तासिम राइन निर्दलीय प्रत्याशी खुर्शीद मसूरी को टक्कर नहीं दे सके थे। खुर्शीद मसूरी ने 4072 वोट हासिल किए थे। जबकि सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान चेयरमैन मेराज अहमद को मात्र 2901 मतों से पर ही संतोष करना पड़ा था।

खुर्शीद मंसूरी ने कायम की मिसाल

जानकारी के मुताबिक पिछले 30 सालों में नगर पंचायत सहानपुर का इतिहास रहा है कि सहानपुर वासियों ने किसी भी चेयरमैन पर दोबारा भरोसा नहीं किया, यानी कोई भी प्रत्याशी एक बार चेयरमैन बनने के बाद दोबारा जीत हासिल नहीं कर सका। लेकिन इस बार जनता ने इस मिथक को तोड़ते हुए खुर्शीद मसूरी को दोबारा चुन लिया था। निवर्तमान चेयरमैन मेराज अहमद से पहले खुर्शीद मसूरी चेयरमैन रह चुके हैं।

Related Posts