October 14, 2024 1:22 AM

Search
Close this search box.

उत्तराखंड में 1 PCS और 24 IAS अफसरों के तबादले, हरिद्वार-नैनीताल-अल्मोड़ा के DM बदले गए, ये है पूरी लिस्ट

देहरादूनः उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. नैनीताल के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को हरिद्वार का डीएम बनाया गया है. जबकि, हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे को मुख्यमंत्री सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है. वहीं, अल्मोड़ा की डीएम वंदना को नैनीताल का डीएम नियुक्त किया गया है. इसके अलावा विनीत तोमर अल्मोड़ा के नए जिलाधिकारी होंगे.

उत्तराखंड में 24 आईएएस और 1 पीसीएस अधिकारियों के तबादले-

o             आरके सुधांशु से लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई है.

o             आरके सुधांशु को शहरी विकास की नई जिम्मेदारी दी गई है.

o             आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव वित्त हटाते हुए सचिव नियोजन की जिम्मेदारी दी गई.

o             नितेश कुमार झा से पेयजल विभाग वापस लिया गया. अब झा ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी देखेंगे.

o             अरविंद हांकी को सचिव पेयजल बनाया गया.

o             सचिन कुर्वे को सचिव नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी दी गई.

o             बीवीआरसी पुरुषोत्तम से कृषि विभाग हटाया गया.

o             पंकज कुमार पांडे का कद बढ़ाया गया. अब उन्हें लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी मिली है.

o             सचिव विजय कुमार से वन एवं पर्यावरण विभाग हटाया गया.

o             हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे को हटाया गया.

o             विनय शंकर पांडे सचिव मुख्यमंत्री औद्योगिक विकास की जिम्मेदारी देखेंगे.

o             दीपेंद्र चौधरी से शहरी विकास हटाकर उन्हें सचिव कृषि बनाया गया.

o             नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल को भी हटाया गया. उन्हें हरिद्वार जिलाधिकारी बनाया गया है.

o             जिलाधिकारी वंदना को अल्मोड़ा जिले से हटाकर अब नैनीताल जिले की जिम्मेदारी दी गई है.

o             एमडी कुमाऊं मंडल विकास निगम विनीत तोमर अब अल्मोड़ा के नए जिलाधिकारी होंगे.

o             संदीप तिवारी को प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम बनाया गया है. फिलहाल, उनके पास मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल की भी जिम्मेदारी है.

o             पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार पांडे से सचिव मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी हटाई गई है.

Related Posts